
भारत ने वेस्टइंडीज़ को हराया; रोहित-राहुल का शतक और कुलदीप की हैट्रिक, जानें मैच के रिकार्ड्स
क्या है खबर?
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 107 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी 1-1 से बराबर कर ली।
भारत ने पहले खेलते हुए केएल राहुल और रोहित शर्मा के शतकों की बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 280 रन ही बना सकी।
आइये जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स व दिलचस्प आंकड़े।
टीम टोटल
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत ने बनाया अपना दूसरा सर्वाधिक टीम टोटल
भारत ने इस मैच में 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत का यह दूसरा सर्वाधिक टीम टोटल है। भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सबसे ज्यादा 2011 में 418 रन बनाए थे।
इसके साथ ही भारत के लिए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भारतीय पारी के 47वें ओवर में 31 रन बनाए। वनडे में यह एक ओवर में भारत द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
शतक
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बने रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने 138 गेंदो में 159 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में रोहित ने 17 चौके और पांच छक्के लगाए।
वनडे क्रिकेट में रोहित का यह 28वां शतक है। इसके साथ ही रोहित वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सनथ जयासूर्या के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
साथ ही रोहित इस साल वनडे में सबसे ज्यादा (1,427) रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं।
रिकॉर्ड
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने रोहित
रोहित ने इस साल वनडे में अपना सातवां शतक लगाया। इसके साथ ही रोहित संयुक्त रूप से वनडे में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ गए।
रोहित के अलावा डेविड वॉर्नर (2016) और सौरव गांगुली (2000) एक कैलेंडर वर्ष में सात शतक लगा चुके हैं।
साथ ही रोहित 2017 से वनडे में सबसे ज्यादा (18) शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। इस सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (17) हैं।
जानकारी
इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए। इस साल वनडे में शमी के नाम 41 विकेट हो गए हैं। साथ ही शमी अब ट्रेंट बोल्ट (38) को पीछे छोड़ इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए।
हैट्रिक
वनडे में दो हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बने कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज़ की पारी के 32वें ओवर में लगातार तीन गेंदो में तीन विकेट लेकर वनडे क्रिकेट में अपनी दूसरी हैट्रिक ली। इसके साथ ही कुलदीप वनडे में दो हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले और संयुक्त रूप से विश्व के दूसरे गेंदबाज़ बन गए।
कुलदीप ने पहले खतरनाक दिख रहे शाई होप (78) को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद अगली दो गेंदो में जेसन होल्डर (11) और अल्ज़ारी जोसेफ (00) को अपना शिकार बनाया।
ओपनिंग साझेदारी
रोहित-राहुल ने की वनडे में भारत के लिए चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
केएल राहुल ने 104 गेंदो में 102 रनों की शतकीय पारी खेली। वनडे क्रिकेट में राहुल का यह तीसरा शतक है।
राहुल (102) ने रोहित (159) के साथ पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी की। वनडे में भारत की यह चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
इससे पहले धवन-रहाणे ने 2014 में 231 रन, सचिन-गांगुली ने 1998 में 252 रन और फिर सचिन-गांगुली ने 2001 में 258 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।
रिकॉर्ड
इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने शाई होप
388 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ के लिए सलामी बल्लेबाज़ शाई होप ने 85 गेंदो में 78 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान होप ने सात चौके और तीन छक्के लगाए।
वनडे में होप का यह 15वां अर्धशतक है। वहीं इस साल होप ने वनडे में 8वां अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ होप इस साल वनडे में सबसे ज्यादा (1,303) रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
रोहित ने अपने नाम किया एक और खास रिकॉर्ड
Highest individual score by Indians in ODIs in recent years:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) December 18, 2019
2013 - Rohit (209)
2014 - Rohit (264)
2015 - Rohit (150)
2016 - Rohit (171*)
2017 - Rohit (208*)
2018 - Rohit (162)
2019 - ROHIT (146*)
Incredible feat by the hitman! #RohitSharma @ImRo45 #IndvWI
मैच का लेखा-जोखा
इस तरह भारत को मिली जीत
भारत ने पहले खेलते हुए बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज़ को 388 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में वेस्टइंडीज़ ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की।
लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज़ ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट खो दिए और स्कोर 86/3 हो गया। इसके बाद होप (78) और पूरन (75) ने 106 रनों की साझेदारी की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
भारत के लिए कुलदीप और शमी ने तीन-तीन लिए।