महिला टी-20 विश्व कप: श्रीलंका को हराकर भारत ने जीता लगातार चौथा मैच
महिला टी-20 विश्व कप 2020 के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को कप्तान चमारी अटापट्टू (33) ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन राधा यादव (23/4) के सामने श्रीलंका 113 रन ही बना सकी। जवाब में भारत को एक बार फिर शफाली वर्मा (47) ने धुंआधार शुरुआत दिलाई और टीम ने 14.4 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारत के खिलाफ पिछले 11 टी-20 मैचों में जीत हासिल नहीं कर सकी है श्रीलंका
श्रीलंका की महिला टीम भारतीय महिला टीम के खिलाफ पिछले 11 टी-20 में से 10 में हारी है जबकि एक मुकाबले का निर्णय नहीं निकल सका है। भारत के खिलाफ जीत के लिए श्रीलंका लंबे समय से इंतजार कर रही है।
अटापट्टू ने श्रीलंका को दिलाई तेज शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर 12 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा। हालांकि, कप्तान चमारी अटापट्टू ने एक छोर पर आक्रामक बल्लेबाजी करनी जारी रखी और 24 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। अटापट्टू ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। राधा यादव की एक ढीली गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में वह बाउंड्री पर लपक ली गईं।
भारतीय स्पिनर्स ने श्रीलंका को झकझोरा
भारत ने इस मुकाबले में चार स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला किया और यह काफी असरदार भी साबित हुआ। इस विश्व कप का अपना दूसरा मैच खेल रही राधा यादव ने चार ओवरों में 23 रन खर्च करके सबसे ज़्याजा चार विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और पूनम यादव ने 1-1 तो वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट अपने नाम किए। 42 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाने वाली श्रीलंका 80 के स्कोर पर सात विकेट गंवा चुकी थी।
शफाली ने खेली एक और दमदार पारी
इस टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही शफाली वर्मा ने आज फिर बेहतरीन पारी खेली। न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन बनाने वाली शफाली आज फिर तीन रनों से अपना अर्धशतक चूक गईं। शफाली ने श्रीलंका के खिलाफ 34 गेंदों में 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। 11वें ओवर में भारत ने 88 के स्कोर पर शफाली का विकेट रन आउट के रूप में गंवाया।
भारतीय टीम ने किया संतुलित प्रदर्शन
टूर्नामेंट में अब तक गेंदबाजों के दम पर मैच जीतती आ रही भारतीय टीम ने इस मुकाबले में बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया। ओपनर स्मृति मंधाना ने 12 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत लगातार फेल होती आ रही थीं, लेकिन आज उन्होंने भी 15 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल है। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (15*) और जेमिमा रोड्रिगेज (15*) ने भी उपयोगी पारियां खेली।
05 मार्च को सेमीफाइनल खेलेगा भारत
अपने चारों ग्रुप स्टेज मुकाबले जीतने वाली भारतीय टीम ग्रुप A में टॉप पर रहते हुए लीग चरण की समाप्ति करेगी। 05 मार्च को उनका सामना ग्रुप B में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा।