
दूसरा टी-20: भारत ने श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी-20 में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका ने पथुम निसानका (75) और दासुन शनाका (47*) की पारियों की बदौलत पांच विकेट खोकर 183 रन बनाए।
जवाब में भारत ने 18वें ओवर में श्रेयस अय्यर के अर्धशतक (74*) की बदौलत मैच जीत लिया।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
श्रीलंका ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज निसानका ने शानदार अर्धशतक लगाया जबकि कप्तान शनाका ने 19 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में भारत से रोहित (1) और ईशान (16) के जल्दी आउट होने के बाद श्रेयस ने अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत दिलाई। संजू सैमसन (39) और रविंद्र जडेजा (45* रन, 18 गेंद) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शनाका और निसानका ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और आखिरी चार ओवरों में 72 रन जोड़े। भारत का आखिरी चार ओवरों में सबसे खराब प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले आखिरी चार ओवरों में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 71 रन बटोरे थे।
निसानका
निसनाका ने लगाया पांचवां अर्धशतक
दाएं हाथ के बल्लेबाज निसनाका ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवा अर्धशतक 43 गेंदों में पूरा किया। यह भारत के खिलाफ उनका पहला अर्धशतक है।
निसनाका ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और 53 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 75 रन बनाए।
उन्होंने गुणतिलका के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े।
वहीं निसनाका ने कप्तान शनाका के साथ पांचवे विकेट के लिए 26 गेंदों में 58 जोड़े।
जानकारी
रोहित ने पकड़ा अपना 50वां कैच
मैच के 15वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दिनेश चांदीमल का कैच रोहित शर्मा ने पकड़ा। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित का 50वां कैच है और वह 50 कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
श्रेयस
श्रेयस ने लगाया पांचवा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस बेहतरीन लय में नजर आए और उन्होंने बिंदुरा फर्नांडो के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़कर संकेत दिए।
श्रेयस ने अपने टी-20 करियर का पांचवा अर्धशतक 30 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और 44 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाकर जीत दिलाई।
उन्होंने रनों के मामले में ऋषभ पंत (683) और मनीष पांडे (709) को पीछे छोड़ दिया है।
आंकड़े
भारत ने जीता लगातार 11वां टी-20 मैच
टी-20 विश्व कप 2021 के बाद से भारत ने अपना पिछला लगातार 11वां टी-20 मैच जीता है।
वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अपने घर पर 16वां टी-20 मैच जीत लिया है, जो घरेलू क्रिकेट में किसी भी कप्तान का सबसे बेहतर रिकॉर्ड हो गया है।
इसके अलावा भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी 16वीं जीत दर्ज की है।