दूसरे टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, घर में जीती लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज
पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त ले ली है। भारत ने पहली पारी में विराट कोहली के नाबाद 254 रनों की पारी की बदौलत 601 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। अफ्रीका की टीम 275 पर सिमटने के बाद फॉलो-ऑन खेलते हुए 189 पर ऑल आउट हो गई। जानें मैच में बने और टूूटे रिकॉर्ड्स।
भारत ने हासिल की अफ्रीका पर अपनी सबसे बड़ी जीत
भारत ने अफ्रीका के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है और यह केवल दूसरा मौका है जब भारत ने अफ्रीका को पारी से हराया है। इससे पहले भारत की अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत पारी और 57 रनों से थी जो 2010 में कोलकाता में आई थी। यह दोनों टीमों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में किसी भी टीम द्वारा हासिल की गई सबसे बड़ी जीत भी है।
कोहली ने रिचर्ड्स को छोड़ा पीछे
कप्तान के तौर पर कोहली की 50 टेस्ट मैचों में यह 30वीं जीत थी और वे पहले 50 मैचों में तीसरे सबसे ज़्यादा सफल कप्तान बन गए हैं। कोहली ने विवियन रिचर्ड्स (27) को पीछे छोड़ दिया है।
अश्विन बने दक्षिण अफ्रीका केे खिलाफ सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने नौवें टेस्ट में ही 50 विकेट पूरे कर लिए। अश्विन अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 21 टेस्ट मैचों में 84 विकेट झटके थे। इसके अलावा अश्विन (8) सबसे ज़्यादा बार अफ्रीका के खिलाफ पारी में चार विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
भारत ने पहली बार अफ्रीका को दिया फॉलो-ऑन
भारतीय टीम ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को फॉलो-ऑन खेलने पर मजबूर किया है। इसके अलावा 2008 के बाद पहली बार अफ्रीकी टीम फॉलो-ऑन खेलने पर मजबूर हुई है।
सात दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने कोहली
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर (6) और वीरेन्द्र सहवाग (6) को पीछे छोड़ते हुए अपना सातवां दोहरा शतक लगाया। इसके साथ ही कोहली ने महेला जयवर्धने और वॉली हेमंड द्वारा लगाए गए सात दोहरे शतक की बराबरी कर ली है। कोहली से ज़्यादा दोहरे शतक अब केवल ब्रायन लारा (9), कुमार संगाकारा (11) और डॉन ब्रेडमैन (12) के नाम ही हैं। टेस्ट में कोहली ने अपने 7,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
अश्विन ने लिली और वास को छोड़ा पीछे
अश्विन ने अपने 67वें मैच में डेनिस लिली और चमिंडा वास को पीछे छोड़ दिया। लिली ने 70 और वास ने 111 मैच में 355 विकेट लिए थे। फिलहाल अश्विन 23वें सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने गेंदबाज बन गए हैं।
अपने घर में लगातार सबसे ज़्यादा सीरीज जीतने वाली टीम बनी भारत
2012-13 से लेकर यह भारतीय टीम की अपने घर में लगातार 11वीं सीरीज जीत है और वे अपने घर में सबसे ज़्यादा लगातार सीरीज जीतने वाली टीम बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 1994-95 से 2000-01 और 2004 से 2008-09 में दो बार 10-10 सीरीज लगातार अपने घर में जीती थी। विराट कोहली (8) दूसरे सबसे ज़्यादा पारी से टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली से आगे केवल एमएस धोनी (9) ही हैं।
शमी ने पूरे किए 300 इंटरनेशनल विकेट
मोहम्मद शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। शमी ने 192 विकेट दाएं हाथ के बल्लेबाजों और 108 विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ हासिल किए हैं।