अंडर-19 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया, फाइनल में बनाई जगह
क्या है खबर?
अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 172 के स्कोर पर सिमट गई। पाकिस्तान ने अपने आखिरी 6 विकेट 26 रनों के अंदर गंवा दिए।
भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने नाबाद शतक लगाया तो वहीं दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली।
जीत
अंडर-19 विश्व कप में लगातार चौथी बार भारत ने पाकिस्तान को हराया
यह लगातार चौथा मौका है जब भारत ने अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान को मात दी है।
2018 विश्व कप के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
इसके पहले 2016 और 2014 विश्व कप में भी भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।
कुल मिलाकर अंडर-19 विश्व कप की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मुकाबले हुए हैं जिसमें दोनों टीमों को 5-5 जीत मिली है।
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी ने लगाया अंडर-19 विश्व कप का पहला शतक
यशस्वी जायसवाल ने महत्वपूर्ण मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और 113 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
इस टूर्नामेंट में यशस्वी इससे पहले तीन अर्धशतक लगा चुके थे, लेकिन आज उन्होंने जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए अपने अर्धशतक को बड़ी पारी में तब्दील किया।
यशस्वी ने 113 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली और इस दौरान आठ चौके और चार छक्के लगाए।
पाकिस्तान
पाकिस्तान के कप्तान ने खेली जुझारू पारी
पाकिस्तान ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन ओपनर हैदर अली एक छोर पर खड़े थे।
हैदर ने 77 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के कप्तान और विकेटकीपर रोहेल नजीर ने 102 गेंदों में 62 रनों की जुझारू पारी खेली।
एक समय पाकिस्तान ने चार विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए थे, लेकिन उन्होंने अंतिम समय में 26 रनों के अंदर छह विकेट गंवा दिए और 172 पर ऑलआउट हुए।
आंकड़े
जायसवाल बने 2020 अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के साथ इस अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बना लिए हैं।
उनके नाम पांच मैचों में 156 की औसत के साथ 312 रन हो गए हैं जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है।
पांच में से तीन पारियों में यशस्वी नाबाद रहे हैं।
गेंदबाजों की बात करें तो रवि बिश्नोई पांच मैचों में 13 विकेट विकेट के साथ तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
ओपनिंग जोड़ी
भारतीय ओपनर्स ने किया एक और शानदार प्रदर्शन
भारत की ओपनिंग जोड़ी यशस्वी और सक्सेना ने इस टूर्नामेंट में अब तक लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अटूट 115 रनों की साझेदारी करने वाली इस जोड़ी की यह इस टूर्नामेंट की दूसरा 100 से ज़्यादा रनों की साझेदारी है।
इसके अलावा ये दोनों एक बार 66 रनों की साझेदारी भी कर चुके हैं। ओपनिंग जोड़ी की शानदार बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया।
जानकारी
9 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल
6 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 2020 अंडर-19 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का सामना 09 फरवरी को भारत से होगा।