विश्व कप 2019: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
विश्व कप 2019 के 22वें मैच में भारत ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (140) औऱ विराट कोहली (77) की बदौलत 336 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए फखर जमान (62) और बाबर आजम (48) ने अच्छी पारियां खेली, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके। जानें, मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
रोहित ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वनडे में यह रोहित का 15वां 125 से ज़्यादा रनों का स्कोर था और उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर (19) ही हैं। विश्व कप में 100 से ज़्यादा रनों की साझेदारी के मामले में रोहित ने सचिन (3) की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में विराट कोहली के बाद शतक लगाने वाले वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
इंग्लैंड में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने रोहित
रोहित शर्मा का यह इंग्लैंड में चौथा वनडे शतक है और इस विश्व कप में यह उनका दूसरा शतक है। इंग्लैंड में शिखर धवन ने चार वनडे शतक लगाए थे और अब रोहित ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित-धवन के बाद सचिन (3) ने इंग्लैंड में भारत के लिए सबसे ज़्यादा शतक लगाए हैं। रोहित (19) ने इंग्लैंड में भारत के लिए सबसे ज़्यादा 17 छक्के लगाने के सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
सबसे तेज 11,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेेबाज बने कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली को रिकॉर्ड तोड़ने की आदत सी हो गई है और वह लगभग हर मैच में कुछ न कुछ कारनाम करते ही रहते हैं। कोहली ने 65 गेंदों में 77 रनों की तेज पारी खेली और भारत को 300 के पार ले गए। इस दौरान कोहली ने मात्र 222 पारियों में 11,000 वनडे रन पूरे करते हुए सचिन (276) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और सबसे तेज 11,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
भारत के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ी बने धोनी
पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरते ही पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने रिकॉर्ड बना दिया। धोनी का यह 341वां वनडे मुकाबला था और वह सचिन (463) के बाद भारत के लिए सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
विश्व कप में पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय बने शंकर
शिखर धवन के बाहर होने के बाद चौथं नंबर पर किसे मौका मिलेगा यह सवाल हर क्रिकेट फैन के दिमाग में चल रहा था। टीम मैनेजमेंट ने विजय शंकर को विश्व कप डेब्यू करने का मौका दिया और बल्लेबाजी करते हुए शंकर ने 15 रन बनाए। इमाम उल हक को आउट करके विश्व कप की पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले शंकर पहले भारतीय खिलाड़ी बने। शंकर ने कुल विकेट हासिल किए।
इस तरह मिली भारत को पाकिस्तान पर विश्व कप में सातवीं जीत
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (140) औऱ विराट कोहली (77) के दम पर 336 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद दूसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े। कुलदीप यादव ने लगातार दो ओवर में बाबर आजम (48) और फखर जमान (62) के विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। लगातार विकेट गंवाकर पाकिस्तान ने मुकाबला भी गंवा दिया।