Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम भारत: एक बार फिर सुपर ओवर में जीता भारत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

न्यूजीलैंड बनाम भारत: एक बार फिर सुपर ओवर में जीता भारत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jan 31, 2020
04:58 pm

क्या है खबर?

वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया चौथा टी-20 मुकाबला भी टाई रहा। सुपर ओवर में भारत ने एक बार फिर मुकाबला जीता। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष पाण्डेय (50*) की शानदार पारी की बदौलत 165/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में केन विलियमसन के बिना उतरी न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन मुनरो (64) ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन न्यूजीलैंड भी 165 रन ही बना सका। जानें मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स।

सुपर ओवर

इस प्रकार भारत ने जीता लगातार दूसरा सुपर ओवर

न्यूजीलैंड ने टिम साइफर्ट और कॉलिन मुनरो को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए भेजा। साइफर्ट मे पहली तीन गेंदों में आठ रन बनाए। निर्धारित छह गेंदों में न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए। सुपर ओवर में 14 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत ने केएल राहुल और विराट कोहली को मैदान में भेजा। राहुल ने पहली दो गेंदों में ही 10 रन बना डाले। भारत ने पांच गेंदों मेें ही सुपर ओवर जीत लिया।

जानकारी

मनीष पाण्डेय की मौजूदगी में लगातार विजयी रहा है भारत

मनीष पाण्डेय अच्छी बल्लेबाजी और फील्डिंग करने के अलावा भारत के लिए लकी चार्म भी हैं। उनके प्लेइंग इलेवन में मौजूद रहते हुए पिछले 18 टी-20 में भारत को एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

जानकारी

न्यूजीलैंड ने पिछले छह टी-20 में से तीन सुपर ओवर में हारे

न्यूजीलैंड को अपने पिछले छह टी-20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इन छह में से उन्हें तीन में सुपर ओवर में हार का मुंह देखना पड़ा है। भारत की बात करें तो पिछले आठ में सात टी-20 में उन्हें जीत मिली है।

ईश सोढ़ी

भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा टी-20 विकेट लेने वाले किवी गेंदबाज बने सोढ़ी

ईश सोढ़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवरों में 26 रन खर्च किए और तीन विकेट चटकाए। टी-20 इंटरनेशनल में वह भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज बन गए हैं। टिम साउथी ने पाकिस्तान के खिलाफ 17 विकेट लिए हैं और सोढ़ी ने उनके एक देश के खिलाफ सबसे ज़्यादा टी-20 विकेट लेने के किवी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मिचेल सैंटनर ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 विकेट लिए हैं।

जानकारी

इस सीरीज़ में गिरा है कोहली का औसत

इस सीरीज़ के शुरु होने से पहले टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का औसत 52.72 का था। सीरीज़ के चार टी-20 मैचों के बाद उनका औसत 50.80 का हो गया है।

मनीष पाण्डेय

नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए पाण्डेय ने बनाया भारत के लिए दूसरा सर्वोच्च स्कोर

मनीष पाण्डेय जब बल्लेबाजी करने आए थे उस समय भारत 84 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुुका था। थोड़ी ही देर बाद स्कोर 86/6 हो गया, लेकिन पाण्डेय ने 36 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेलते हुए भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एमएस धोनी (52*) की पारी के बाद यह छठे नंबर पर भारत के लिए किसी बल्लेबाज का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।

जानकारी

भारत के लिए पाण्डेय और न्यूजीलैंड के लिए मुनरो रहे टॉप-स्कोरर

भारत के लिए मनीष पाण्डेय ने सबसे ज़्यादा नाबाद 50 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन मुनरो (64) टॉप-स्कोरर रहे। टिम साइफर्ट ने भी 57 रनों की पारी खेली।

कॉलिन मुनरो

मुनरो ने अपने नाम किये ये रिकॉर्ड्स

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। इस दौरान मुनरो (1,709) ने न्यूजीलैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में केन विलियमसन (1,665) को पीछे छोड़ दिया है। यह मुनरो का 11वां टी-20 इंटरनेशनल पचासा था और वह विलियमसन (11) के साथ न्यूजीलैंड के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

जानकारी

भारत के खिलाफ टी-20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने मुनरो

मुनरो ने भारत के खिलाफ 11 टी-20 मुकाबलों में 411 रन बनाए हैं और वह भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड आरोन फिंच (405) के नाम था।

लेखा-जोखा

इस प्रकार भारत ने जीता लगातार दूसरा करीबी मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 12वें ओवर तक 86 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। मनीष पाण्डेय (50*) ने शार्दुल ठाकुर (20) और नवदीप सैनी (11*) के साथ पारी को संभालते हुए भारत को 165 के स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन मुनरो (64) और टिम साइफर्ट (57) ने अच्छी पारी खेली। सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज की।