भारत ने दूसरे टी-20 में आयरलैंड को हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम को 33 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। द विलेज में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश टीम 152/8 का स्कोर ही बना सकी। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। आइए दूसरे टी-20 मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने दर्ज की आसान जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 37 रन तक अपने 2 विकेट गंवाए। इसके बाद संजू सैमसन (40) और रुतुराज गायकवाड़ (58) ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। अंत में रिंकू सिंह (38) और शिवम दूबे (22*) ने उम्दा पारी खेली और भारत ने 185/5 का स्कोर बनाया। जवाब में आयरलैंड ने 28 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद बालबर्नी ने अर्धशतक (72) लगाया लेकिन टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
गायकवाड़ ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक 39 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 43 गेंदों में 58 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। यह उनके अब तक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बन गया है। उनके अब 10 पारियों में 23.55 की औसत और 126.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 212 रन हो गए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन बनाने वाले दूसरे आयरिश बल्लेबाज बने बालबर्नी
बालबर्नी ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 10वें अर्धशतक को पूरा करने के लिए 39 गेंदों का सहारा लिया। उन्होंने 51 गेंदों में 72 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। बालबर्नी ने 91 पारियों में अपने 2,000 रन पूरे किए हैं। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपने कप्तान पॉल स्टर्लिंग (3,408) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आयरिश खिलाड़ी बने हैं।
अर्शदीप ने पूरे किए अपने 50 विकेट
अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर में 29 रन देते हुए 1 विकेट लिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 50 विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने 33 पारियों में विकेटों का अर्धशतक लगाया है और वह भारत की ओर से दूसरे सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। बता दें कि भारत से कुलदीप यादव ने 30 पारियों में 50 विकेट लिए हुए हैं।
सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने स्टर्लिंग
पॉल स्टर्लिंग मौजूदा सीरीज में फॉर्म के लिए जूझते हुए नजर आए हैं। भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 11 रन बनाने वाले आयरिश कप्तान आज बिना खाता खोले ही आउट हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के तीसरे ओवर में उनका विकेट लिया। स्टर्लिंग टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 13वें बार शून्य पर आउट हुए हैं, जो अब नया रिकॉर्ड बन गया है। उन्होंने केविन ओब्रायन को पीछे छोड़ दिया, जो 12 बार शून्य पर आउट हुए थे।
भारत ने आयरलैंड के खिलाफ जीता अपना सातवां टी-20 मैच
भारत ने अब तक दोनों टीमें 7 टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई हैं और सभी में भारत ने जीत हासिल की है। आयरलैंड की सरजमीं पर भारत ने 6 टी-20 खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।