भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
भारत ने केनिंगटन ओवल में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी। यह वनडे में इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (76*) की बल्लेबाजी के दम पर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पावरप्ले में ही 26 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। जोस बटलर (30) और डेविड विली (21) की बदौलत उन्होंने 100 का आंकड़ा पार किया था। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक छह विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने रोहित (76*) और शिखर धवन (31*) की शानदार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत 18.4 ओवर्स में ही मैच जीत लिया।
छह विकेट लेकर बुमराह ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 19 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने तीन मेडन ओवर भी किए। आज बुमराह (6/19) ने भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में किसी गेंदबाज द्वारा तीसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन दर्ज किया है। वनडे प्रारूप में इंग्लैंड की धरती पर बुमराह विश्व के चौथे सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टुअर्ट बिन्नी इस प्रारूप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन (6/4) वाले भारतीय हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
बुमराह ने अपने छह में से चार विकेट पावरप्ले में लिए थे। 2002 से अब तक वह पहले 10 ओवरों में चार विकेट लेने वाले केवल तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले जवागल श्रीनाथ (2003) और भुवनेश्वर कुमार (2013) ऐसा कर चुके हैं।
सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय बने शमी
मोहम्मद शमी ने सात ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और वनडे में अपने 150 विकेट भी पूरे किए। 80वें वनडे में 150 विकेट पूरे करके वह भारत के लिए सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने अजीत अगरकर के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 97 वनडे लिए थे। विश्व क्रिकेट में शमी संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।
ओपनिंग जोड़ी के रूप में धवन और रोहित ने पूरे किए 5,000 रन
शिखर धवन और रोहित ने वनडे में ओपनर के तौर पर अपने 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। वे भारत के लिए वनडे में ओपनिंग जोड़ी के रूप में दूसरे सबसे अधिक रन जोड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के लिए वनडे में ओपनिंग जोड़ी के रूप में सबसे अधिक रन जोड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है। दोनों ने ओपनर के तौर पर 6,609 रन बनाए हैं।
250 वनडे छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने रोहित
रोहित ने 58 गेंदों में 76 रनों की अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 250 छक्के पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
यह सातवां मौका है जब भारत ने 10 विकेट के अंतर से कोई वनडे मैच जीता है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहली बार 10 विकेट से वनडे मैच जीता है। इंग्लैंड ने पहली बार अपने घर में 10 विकेट के अंतर से मैच गंवाया है। रोहित और धवन ने वनडे में 18वीं बार शतकीय साझेदारी की है। अब ये संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गए हैं।