इंग्लैंड बनाम भारत: 'द ओवल' में भारत की दूसरी टेस्ट जीत, मैच से निकले ये निष्कर्ष
बीते सोमवार को भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में 157 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने 367 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया। भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की दूसरी पारी 210 रनों पर ही ढेर हो गई। विशेष रूप से भारत ने 'द ओवल' में अपनी दूसरी टेस्ट जीत हासिल की है। मैच से निकले निष्कर्ष पर नजर डालते हैं।
इस तरह भारत को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहली पारी में 191 रन ही बना सकी थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने ओली पोप (81) की बदौलत पहली पारी में 290 का स्कोर बनाया था। दूसरी पारी में भारत ने रोहित शर्मा (127) की बदौलत 466 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा (61), शार्दुल ठाकुर (60) और ऋषभ पंत (50) ने भी दूसरी पारी में अर्धशतक लगाए। इंग्लैंड की दूसरी पारी 210 के स्कोर पर समाप्त हो गई और भारत मैच जीत गया।
अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं शार्दुल
टेस्ट को जिताने में शार्दुल ठाकुर का अहम योगदान रहा। इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में उन्होंने बल्लेबाजी में प्रभावित किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में गाबा टेस्ट में 67 रनों की पारी खेलने वाले शार्दुल ने अब तक मिले हर मौके को भुनाया है। उन्होंने ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक (57 और 60) लगाए। गेंदबाजी में शार्दुल ने कुल तीन विकेट लिए। इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने जो रूट का बड़ा विकेट भी हासिल किया।
टेस्ट में भी बड़ा है रोहित का रुतबा
यह कहना सही होगा कि रोहित शर्मा ने आखिरकार एक सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा कायम कर लिया है। भारतीय सलामी बल्लेबाज यकीनन वर्तमान में विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं। वह इंग्लैंड में तीनों प्रारूपों में कम से कम एक शतक लगाने वाले पहले मेहमान खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने दूसरी पारी में 256 गेंदों में 127 रन बनाए और अपने धैर्य का परिचय दिया।
सटीक यॉर्कर से सफल रहे बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने ओवल में इंग्लैंड की अंतिम पारी में उम्दा प्रदर्शन (2/27) किया। उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए अपनी लेंथ में अच्छा मिश्रण किया। बुमराह ने एक बार फिर अपनी गति और सटीक यॉर्कर गेंदबाजी से सफलता हासिल की। उनकी अंदर आती हुई तेज यॉर्कर गेंदों का इंग्लिश बल्लेबाजों के पास जवाब नहीं दिखा। ओवल टेस्ट में उन्होंने अपना 100वां टेस्ट विकेट भी हासिल किया।
जडेजा ने रफ का किया सही इस्तेमाल
आर अश्विन के ऊपर रवींद्र जडेजा को चुनने के विराट कोहली के फैसले ने एक बार फिर बहस छेड़ दी थी। हालांकि, भारतीय कप्तान को अपने फैसले पर पछतावा नहीं हुआ होगा। जडेजा ने टॉस में बताया था कि जडेजा इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ समान रूप से प्रभावी होंगे। विशेष रूप से जडेजा ने मोइन अली को दोनों पारियों में आउट किया। इंग्लैंड के लक्ष्य का पीछा करने उतरे जडेजा ने रफ का बखूबी इस्तेमाल किया।
रहाणे का खराब फॉर्म जारी
भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। मौजूदा सीरीज की सात पारियों के बाद उनका औसत सिर्फ 15.57 का रहा है। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 61 का रहा। 'द ओवल' में रहाणे दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए। वहीं पहली पारी में वह सिर्फ 14 रन बना सके थे। रहाणे की बल्लेबाजी में आत्मविश्वास की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है।