भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी-20: रोहित की धुंआधार बल्लेबाजी से जीता भारत, बने ये रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है। मैदान गीला होने के कारण मुकाबला आठ-आठ ओवरों का ही था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड (43*) की बदौलत 90 रन बनाए थे। स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा (46*) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जीत हासिल की है। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चौथे ओवर तक 31 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। आरोन फिंच (15 गेंद, 31 रन) ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी जिसका दमदार अंत वेड (20 गेंद 43 रन) ने किया। स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दो ओवर में ही 30 रन बना दिए थे। रोहित (20 गेंद, 46* रन) ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित
आठ ओवर में 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने धुंआधार शुरुआत दिलाई। रोहित ने पहले ओवर में ही जोश हेजलवुड को दो छक्के लगा दिए थे। उन्होंने गेंदों में रनों की पारी खेली जिसमें छक्के शामिल रहे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित के नाम 176 छक्के हो चुके हैं और वह इस फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
हर्षल पटेल की खराब फॉर्म लगातार जारी
चोट के बाद वापसी कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल एक बार फिर महंगे साबित हुए। पटेल ने अपने दो ओवरों में 32 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं ले सके। हर्षल द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में मैथ्यू वेड ने तीन छक्के लगाए थे। इस साल हर्षल के खिलाफ 31 छक्के लग चुके हैं और वह इस साल सर्वाधिक छक्के खाने वाले भारतीय हो गए हैं।
बुमराह ने पूरे किए 70 विकेट
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट के बाद वापसी करते हुए अपने पहले ही ओवर में सफलता हासिल की। बैक इंजरी से वापसी करते हुए बुमराह ने आरोन फिंच का विकेट हासिल किया। फिंच ने बुमराह की पहली गेंद पर बाउंड्री लगाई थी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बुमराह के 70 विकेट पूरे हो गए हैं। वह इस फॉर्मेट में 70 या उससे अधिक विकेट हासिल करने वाले केवल तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं।