ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत ने किया 12 खिलाड़ियों का ऐलान
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आगाज़ कल से होने जा रहा है। पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 12 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। पहले टेस्ट में एडिलेड की हरी पिच पर भारत तीन तेज़ गेंदबाज़ और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेगा। हालांकि पहले टेस्ट मैच में स्विंग के किंग माने जाने वाले भुवनेश्वर को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे शुरू होगा।
BCCI ने ट्वीट कर किया 12 खिलाड़ियों का ऐलान
रोहित शर्मा और हनुमा विहारी में से एक को मिलेगा मौका
विहारी और रोहित दोनों को 12 सदस्यीय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है जिसका मतलब है कि दोनों में से किसी एक को पहले टेस्ट में भारतीय टीम में जगह मिलेगी। विहारी ने अभ्यास मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 56 रन की पारी खेली थी, और फिर दूसरी पारी में उन्हें तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने का भी मौका मिला था। विहारी ने डेब्यू टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट लेकर अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।
रोहित की वापसी मुश्किल
हनुमा विहारी के ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा को पहले टेस्ट में भारतीय टीम में जगह नहीं मिलेगी। ऐसे में रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए अभी और इंतेज़ार करना पड़ सकता है।
शमी, ईशांत और बुमराह के ज़िम्मे होगा भारतीय पेस अटैक
आपको बता दें कि भारतीय टीम को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में साल 2008 में जीत मिली थी। ऐसे में भारतीय टीम के सामने 10 साल बाद दोबारा ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। पहले टेस्ट में एडिलेड की हरी पिच पर टीम मैनेजमेंट और कप्तान कोहली ने पेस अटैक का ज़िम्मा शमी, ईशांत और बुमराह को सौंपा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखकर भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज़ जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।