अगले साल एक ही टीम के लिए खेल सकते हैं भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी
भारत और पाकिस्तान भले ही आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं, लेकिन जल्द ही इन दोनों देशों के खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। एफ्रो-एशिया कप नाम के टूर्नामेंट के लिए अगले साल भारत और पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी एशिया की टीम में साथ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन 2023 के मध्य में किया जा सकता है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
2007 में एशिया की टीम में थे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाड़ी
Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक 2007 में पहली बार खेले गए टूर्नामेंट की वापसी हो रही है और इस बार इस टूर्नामेंट को टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। फिलहाल इसके बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। 2007 में जब पहली बार यह टूर्नामेंट खेला गया था तो एशिया की टीम में भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश तथा श्रीलंका के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था।
टूर्नामेंट के लिए चल रही है तैयारी
एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेड ऑफ कमर्शियल एंड इवेंट्स प्रभाकरण थनराज ने कहा है कि फिलहाल उन्हें बोर्ड की तरफ से अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने आगे कहा, "फिलहाल हम प्लानिंग कर रहे हैं और इसे दोनों क्रिकेट बोर्ड्स को भेजा जाएगा। हालांकि, हमारा प्लान है कि भारत और पाकिस्तान से स्टार खिलाड़ी एशिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल हों। जैसे ही हमारा प्लान पुख्ता हो जाता है हम मार्केट में जाकर स्पॉन्सर और ब्रॉडकास्टर की खोज करेंगे।"
लगभग एक दशक से भारत-पाकिस्तान ने नहीं खेली है द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। 2012 में पाकिस्तानी टीम ने भारत का दौरा किया था। इसके बाद लगातार दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़े हैं और इस कारण से दोनों देशों ने द्विपक्षीय सीरीज खेलने बंद कर दिए हैं। दोनों देशों के बीच यदि टेस्ट सीरीज की बात करें तो 2008 के बाद से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं खेली जा सकती है।
पिछले साल टी-20 विश्व कप में हुआ भारत-पाकिस्तान का आखिरी मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप के दौरान हुआ था। यूएई में खेले गए टूर्नामेंट के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। विश्व कप इतिहास में यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी। अब इन दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला इस साल होने वाले एशिया कप के दौरान देखने को मिलेगा।