Page Loader
एशिया कप के फाइनल में कभी नहीं भिड़े भारत और पाकिस्तान, जानिए विजेता-उपविजेता की सूची
30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप (तस्वीर: X/@cricketpakcompk)

एशिया कप के फाइनल में कभी नहीं भिड़े भारत और पाकिस्तान, जानिए विजेता-उपविजेता की सूची

Aug 28, 2023
08:52 pm

क्या है खबर?

आगामी एशिया कप क्रिकेट की शुरुआत में ज्यादा समय नहीं बचा है। 30 अगस्त को टूर्नामेंट का आगाज होगा। 2 सितंबर को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच भिड़ंत होगी। सभी को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान 3 बार भिड़ सकते हैं। ग्रुप स्टेज में अगर दोनों टीमें पहले और दूसरे पायदान पर रहती हैं तो सुपर-4 में उनका 10 सितंबर को मुकाबला होगा।

फाइनल

फाइनल में नहीं टकराए भारत-पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगर सुपर-4 में शीर्ष पर रहती हैं तो उनके बीच 17 सितंबर को कोलंबो में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप के इतिहास में (वनडे और टी-20 प्रारूप) दोनों टीमों के बीच कभी भी फाइनल नहीं खेला गया। एशिया कप के अब तक 15 सीजन खेले गए हैं। इनमें 13 बार टूर्नामेंट एकदिवसीय प्रारूप में तो 2 बार टी-20 प्रारूप में खेल गया। इस बार विश्व कप को देखते हुए टूर्नामेंट एकदिवसीय प्रारूप में होगा।

सूची

एशिया कप के विजेता और उपविजेता

1984: विजेता- भारत, उपविजेता- श्रीलंका 1986: विजेता- श्रीलंका, उपविजेता- पाकिस्तान 1988: विजेता- भारत, उपविजेता- श्रीलंका 1990-91: विजेता- भारत, उपविजेता- श्रीलंका 1995: विजेता- भारत, उपविजेता- श्रीलंका 1997: विजेता- श्रीलंका, उपविजेता- भारत 2000: विजेता- पाकिस्तान, उपविजेता- श्रीलंका 2004: विजेता- श्रीलंका, उपविजेता- भारत 2008: विजेता- श्रीलंका, उपविजेता- भारत 2010: विजेता- भारत, उपविजेता- श्रीलंका 2012: विजेता- पाकिस्तान, उपविजेता- बांग्लादेश 2014: विजेता- श्रीलंका, उपविजेता- पाकिस्तान 2016: विजेता- भारत, उपविजेता- बांग्लादेश 2018: विजेता- भारत, उपविजेता- बांग्लादेश 2022: विजेता- श्रीलंका, उपविजेता- पाकिस्तान