इस साल आपस में टी-20 सीरीज खेल सकते हैं भारत और पाकिस्तान- रिपोर्ट
क्या है खबर?
क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों से अधिक रोमांच किन्हीं अन्य मैचों में देखने को नहीं मिलता है। जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ती हैं तो पूरे विश्व की निगाहें इन्हीं पर रहती हैं।
आठ साल से दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही दोनों टीमें आपस में टी-20 सीरीज खेल सकती हैं।
रिपोर्ट
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में PCB ऑफिशियल को किया कोट
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) के मुताबिक एक पाकिस्तानी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस साल भारत और पाकिस्तान आपस में टी-20 सीरीज खेल सकते हैं।
उर्दू अखबार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक ऑफिशियल को कोट करते हुए लिखा, "एक PCB ऑफिशियल ने कहा कि भले ही अब तक कोई ऑफिशियल बात नहीं हुई है, लेकिन इस बात के संकेत मिले हैं और हमें ऐसी सीरीज के लिए तैयार रहने को कहा गया है।"
BCCI ऑफिशियल
BCCI ऑफिशियल ने किया ऐसी जानकारी से इंकार
हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान कहा था कि उन्हें कुछ और टी-20 सीरीज के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों ने इस बात से इंकार किया है। BCCI ऑफिशियल का कहना है कि फिलहाल उन्हें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
पुलवामा हमला
पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ गया था तनाव
2019 की शुरुआत में पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था और इसका असर खेल पर भी बढ़ा था।
फरवरी 2019 में दिल्ली में हुए शूटिंग विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के दो शूटर्स को वीजा नहीं दिया था। हालांकि, हाल ही में पाकिस्तान के एक शूटर को दिल्ली में हो रहे विश्व कप के लिए वीजा दिया गया है।
द्विपक्षीय सीरीज
2012-13 में आखिरी बार दोनों टीमों के बीच हुआ था द्विपक्षीय सीरीज
2012-13 में दोनों देशों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी जब पाकिस्तान ने दो टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था।
वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत हासिल की थी और टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी। उसी सीरीज में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी किया था।