तीसरे अनाधिकारिक वनडे में इंडिया-A ने न्यूजीलैंड-A को हराकर जीती सीरीज, सैमसन-शार्दुल ने लगाए अर्धशतक
क्या है खबर?
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी अनाधिकारिक वनडे मैच में इंडिया-A ने न्यूजीलैंड-A को 106 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।
इंडिया ने पहले खेलते हुए कप्तान संजू सैमसन (54), तिलक वर्मा (50) और शार्दुल ठाकुर (51) के अर्धशतकों की मदद से सभी विकेट खोकर 284 रन बनाए।
जवाब में कीवी टीम 178 रन बनाकर सिमट गई।
सलामी जोड़ी
भारत ने की सधी हुई शुरुआत
अभिमन्यु ईश्वरन और राहुल त्रिपाठी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। ईश्वरन 35 गेंदों में 39 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। वहीं त्रिपाठी 25 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
सधी हुई शुरुआत करने वाली इंडिया टीम ने 65 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए।
भारत को दूसरा झटका 11.1 ओवर में लगा।
अर्धशतकीय पारी
संजू और तिलक ने अर्धशतक लगाकर की साझेदारी
कप्तान सैमसन ने अपेक्षाकृत प्रदर्शन करते हुए शानदार अर्धशतक दर्ज किया। उन्हें दूसरे छोर से तिलक का अच्छा साथ मिला। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए।
तीसरे विकेट के रूप में आउट होने वाले तिलक ने 62 गेंदों में 50 रन बनाए।
सैमसन ने 68 गेंदों में एक चौका और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए।
पारी
शार्दुल और ऋषि धवन ने खेली उपयोगी पारी
तिलक और सैमसन के विकेट के पतन के बाद भारत के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि, इस बीच निचले क्रम में शार्दुल ने 33 गेंदों में 51 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। वह आखिरी ओवरों के दौरान रन आउट हुए।
शार्दुल के अलावा ऋषि धवन ने 34 रनों का अहम योगदान दिया। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड से तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।
बल्लेबाजी
क्लीवर के संघर्षपूर्ण अर्धशतक के बावजूद हारी न्यूजीलैंड
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड से पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, पहले विकेट के आउट हो जाने के बाद मेहमान टीम ने नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाए और टीम में 121 के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए।
कीवी टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज डेन क्लीवर (83) ने एक छोर से अपना संघर्ष जारी रखा लेकिन उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका और पूरी टीम 39वें ओवर में सिमट गई।
जानकारी
राज बावा ने लिए चार विकेट
न्यूजीलैंड की पारी को समेटने में राज बावा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अपने 5.3 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा राहुल चाहर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।