Page Loader
इंडिया-A ने न्यूजीलैंड-A को अनाधिकारिक वनडे मैच में सात विकेट से हराया
सैमसन की कप्तानी में इंडिया ने की जीत के साथ शुरुआत (तस्वीर: ट्विटर/@IamSanjuSamson)

इंडिया-A ने न्यूजीलैंड-A को अनाधिकारिक वनडे मैच में सात विकेट से हराया

लेखन Neeraj Pandey
Sep 22, 2022
05:03 pm

क्या है खबर?

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले अनाधिकारिक वनडे मुकाबले में इंडिया-A ने न्यूजीलैंड-A को सात विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और वे केवल 167 रन बना सके थे। स्कोर का पीछा करते हुए इंडिया-A ने भी तीन विकेट गंवाए, लेकिन 31.5 ओवर्स में आसान जीत हासिल की। शार्दुल ठाकुर भारत के लिए स्टार रहे।

शुरुआत

27 रनों पर ही गिर गए थे न्यूजीलैंड के पांच विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम के लिए शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने 14 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था और फिर देखते ही देखते उन्होंने 27 रनों के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप सेन ने पहले आठ ओवरों में ही मेहमान टीम को भारी दबाव में डाल दिया था। पावरप्ले में कीवी टीम ने 40 रन बनाए थे।

सम्मानजनक स्कोर

रिपोन और वॉकर ने न्यूजीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

27 रनों पर पांच विकेट गिर जाने के बाद रॉबर्ट ओ डोनेल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी 22 रन बनाने के बाद आउट हो गए। कीवी टीम ने 74 के स्कोर पर आठ विकेट गंवा दिए थे। जब ऐसा लग रहा था कि वे 100 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएंगे तब माइकल रिपोन (61) और जो वॉकर (36) ने 89 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया।

भारतीय बल्लेबाजी

जल्दी विकेट गिरने के बाद संभली भारत की पारी

इंडिया-A के सामने बहुत कठिन लक्ष्य नहीं था, लेकिन फिर भी उन्होंने शुरुआत में विकेट गंवाए। आठवें ओवर में 35 के कुल योग पर पृथ्वी शॉ आउट हुए। शॉ ने 24 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ (41) और राहुल त्रिपाठी (31) ने दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी करते हुए कीवी टीम को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

जीत

सैमसन और पाटीदार ने दिलाई भारत को जीत

101 रनों तक इंडिया-A ने भी तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और रजत पाटीदार ने उन्हें कोई और झटका नहीं लगने दिया। सैमसन ने 32 गेंदों में नाबाद 29 और पाटीदार ने 41 गेंदों में नाबाद 45 रनों की पारी खेलते हुए इंडिया-A को आसान जीत दिलाई। सैमसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तीन छक्के और एक चौका लगाया तो वहीं पाटीदार की पारी में सात चौके शामिल रहे।