
अंडर-19 एशिया कप: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता खिताब, फाइनल में बांग्लादेश को हराया
क्या है खबर?
अंडर-19 स्तर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 प्रारूप में खेले गए एशिया कप के पहले संस्करण का खिताब जीता है।
फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 41 रन से करारी शिकस्त दी।
खिताबी मुकाबले में जीत के लिए मिले 118 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पारी 76 रन पर ही सिमट गई।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती भारतीय टीम
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की सलामी बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा ने 52 रन बनाए। उनके अलावा मिथिला विनोद ने 17 रन का योगदान दिया और भारतीय पारी 117/7 का स्कोर ही बना सकी।
जवाब में बांग्लादेश ने 64 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा लिए थे। इसके बाद भी बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और टीम 18.3 ओवर में 76 रन पर सिमट गई।
भारत से आयुषी शुक्ला ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
गोंगाडी त्रिशा
गोंगाडी त्रिशा ने इस टूर्नामेंट में लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
भारत की सलामी बल्लेबाज त्रिशा ने 47 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
यह मौजूदा टूर्नामेंट में उनके बल्ले से निकलने वाली दूसरी अर्धशतकीय पारी रही।
बता दें कि उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के ही खिलाफ नाबाद 58 रन की पारी खेली थी।
रन
इन बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में बनाए सर्वाधिक रन
इस अंडर-19 एशिया कप में त्रिशा ने 5 पारियों में 53.00 की औसत और 120.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 159 रन बनाए।
श्रीलंका की मनुडी नानायक्कारा ने 3 पारियों में 56 की औसत के साथ 112 रन बनाए।
इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 100 रन भी नहीं बना सके।
भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमलिनी ने 5 पारियों में 28.33 की औसत के साथ कुल 85 रन बनाए।
विकेट
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला ने 5 मैचों में 5.40 की औसत और 3.27 की इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट लिए। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही।
बांग्लादेश की निकिता अख्तर ने 5 मैचों में 7.77 की औसत के साथ 9 सफलताएं अपने नाम की।
भारत की बाएं हाथ की एक और स्पिनर परुणिका सिसोदिया ने 8.44 की औसत के साथ 9 विकेट चटकाए।