
शुभमन गिल एशिया से बाहर टेस्ट क्रिकेट में लगातार हो रहे असफल, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें भारतीय टीम का भविष्य बताया जा रहा था।
हालांकि, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में वह पूरी तरह से असफल साबित हुए हैं। एशिया से बाहर गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
एशिया से बाहर पिछली 7 पारियों में बनाए सिर्फ 94 रन
गिल ने एशिया से बाहर आखिरी 7 पारियों में 6,18, 13, 4, 17, 8 और सिर्फ 28 के स्कोर बनाए हैं।
तेज गेंदबाज और स्विंग हो रही गेंदों से गिल को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इंग्लैंड में उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले हैं इसकी 6 पारियों में सिर्फ 14.66 की औसत से 88 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए।
एशिया
एशिया में गिल लगा चुके हैं 2 शतक
गिल ने एशिया में 10 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 18 पारियों में 33.76 की औसत और 57.80 की स्ट्राइक रेट से 574 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 128 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
वह 2 बार खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे हैं। तटस्थ स्थानों पर गिल ने 2 मुकाबले खेले हैं और इसकी 4 पारियों में सिर्फ 16.75 की औसत से 67 रन बनाए हैं।
करियर
कैसा रहा है गिल का टेस्ट करियर?
गिल ने पहला टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 31 पारियों में 31.96 की औसत और 58.33 की स्ट्राइक रेट से 927 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 128 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
23 साल के गिल पहले सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते थे, लेकिन अब नंबर-3 पर खेल रहे हैं।
फर्स्ट क्लास
कैसा रहा है गिल का फर्स्ट क्लास करियर?
गिल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला मुकाबला बंगाल क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2017 में खेला था।
उन्होंने अब तक 44 मैच खेले हैं और इसकी 75 पारियों में 51.01 की औसत और 69.06 की स्ट्राइक रेट से 3,469 रन बनाए हैं।
इस दौरा 268 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 10 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं।
गिल 7 पारियों में नाबाद भी रहे हैं। अगले टेस्ट में वह अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे।