वेस्टइंडीज बनाम भारत: दूसरे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई (गुरुवार) से होना है। सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। ऐसे में वह यह मुकाबला जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वेस्टइंडीज पहले मुकाबले में मिली करारी हार को भूलाकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। ऐसे में आइए दूसरे टेस्ट की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
पहले टेस्ट में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने डेब्यू किया था। रोहित शर्मा ने भी फॉर्म में वापसी की और उन्होंने शतक लगाया। रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे। ऐसे में टीम दूसरे मुकाबले में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज।
इस टीम के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को दूसरे टेस्ट में बड़ी पारी खेलनी होगी। तेजनारायण चंद्रपॉल जैसे युवा खिलाड़ी को भी उनका साथ देना होगा। टीम अगर प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी करती है तो उनके पास ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं हैं जो खुद के दम पर मैच का पासा पलट सके। संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच और जोमेल वारिकन।
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का पलड़ा रहा है भारी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 30 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है और 23 मैच भारत ने जीते हैं। इनके अलावा 46 टेस्ट ड्रा रहे हैं। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर भारत ने अब तक 52 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 10 में जीत मिली है और 16 में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इनके अलावा 26 मुकाबले ड्रा रहे हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
ब्रैथवेट ने पिछले 10 मुकाबलों में 39.41 की औसत से 670 रन बनाए हैं। चंद्रपॉल ने पिछले 7 मैच में 39.33 की औसत से 472 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। रोहित ने पिछले 7 मुकाबलों में 42.18 की औसत से 464 रन और कोहली ने पिछले 10 मैच में 34.25 की औसत से 548 रन बनाए हैं। अश्विन ने पिछले 8 मैच में 50 विकेट झटके हैं। रोच के खाते में पिछले 8 मैच में 24 विकेट आए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन। बल्लेबाज: क्रैग ब्रैथवेट (उपकप्तान), रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल (कप्तान)। ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जेसन होल्डर और शार्दूल ठाकुर। गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, केमार रोच और अल्जारी जोसेफ। वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाला यह मैच गुरुवार (20 जुलाई) को क्वींस पार्क ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से फैन कोड एप, दूरदर्शन और जिओ सिनेमा पर लाइव देखा जा सकता है।