
भारत बनाम श्रीलंका: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए पथुम निसानका और दुष्मंथा चमीरा
क्या है खबर?
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाना है, इससे पहले मेहमान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।
दरअसल, श्रीलंका के पथुम निसानका पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो गए हैं जबकि दुष्मंथा चमीरा भी दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
बता दें चमीरा मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भी नहीं खेले थे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इंजरी
बैक इंजरी के चलते बाहर हुए निसानका
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ के मुताबिक पथुम निसानका अपनी पीठ की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं। 23 वर्षीय निसानका ने मोहाली टेस्ट में अर्धशतक (61) लगाया था और टीम से कुछ संघर्ष किया था।
अब श्रीलंका में केवल दिनेश चांदीमल और कुसल मेंडिस के रूप में दो विकल्प बचे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज में पिछड़ रही श्रीलंका किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरती है।
बयान
चमीरा को टेस्ट नहीं खेलने की दी गई है सलाह- करुणारत्ने
कप्तान करुणारत्ने ने बताया है कि चमीरा को वर्कलोड के चलते अगले टी-20 विश्व कप तक सिर्फ लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट खेलने की हिदायत दी गई है।
वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी संस्करण का भी हिस्सा हैं, जो 26 मार्च से शुरू होने वाला है। उन्हें दो करोड़ रुपये देकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है।
वह टेस्ट सीरीज से पहले भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।
लेखा-जोखा
सीरीज में पिछड़ रही है श्रीलंका
मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की है।
भारत के 574/8 (पारी घोषित) बड़े स्कोर के जवाब में पहली पारी में श्रीलंकाई टीम 174 रनों पर सिमट गई। वहीं फॉलो-ऑन खेलते हुए दूसरी पारी में मेहमान टीम 178 रन ही बना सकी।
पहले टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में शतक (175*) लगाया जबकि गेंदबाजी में कुल नौ विकेट झटके थे।
आमने-सामने
भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों देशों के बीच 45 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 21 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ श्रीलंका सिर्फ सात टेस्ट ही जीत सका है। इनके अलावा 17 टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुए हैं।
वहीं श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ पिछले नौ टेस्ट से जीत नहीं सका है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट 2015 में जीता था।