भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टेस्ट: जानिए बेंगलुरु के मैदान के दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का यह आखिरी टेस्ट पिंक बॉल से डे-नाइट प्रारूप में खेला जाएगा।
इस मैदान पर कई ऐतिहासिक मैच खेले जा चुके हैं और लगभग चार साल के बाद इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट का आयोजन होने जा रहा है।
इस बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं नौ टेस्ट
बेंगलुरु ने अब तक कुल 23 टेस्ट की मेजबानी की है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने नौ में जीत हासिल की है।
इस स्थान पर औसत स्कोर, पहली पारी: 362, दूसरी पारी: 314, तीसरी पारी: 204 और चौथी पारी: 183 है।
भारत के नाम यहां सबसे ज्यादा स्कोर (626 बनाम पाकिस्तान, 2007) का रिकॉर्ड है।
यहां सबसे कम स्कोर 2018 में अफगानिस्तान (103 बनाम भारत) द्वारा दर्ज किया गया था।
भारत बनाम अफगानिस्तान
पिछले टेस्ट में भारत ने दर्ज की थी बड़ी जीत
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ने आखिरी बार 2018 में टेस्ट की मेजबानी की थी, जिसमें अफगानिस्तान को पारी और 262 रनों से हराया था।
भारत ने अपनी पहली पारी में मुरली विजय (105) और शिखर धवन (107) के शतकों की मदद से 474 रन बनाए थे।
जवाब में मेहमान अफगानिस्तान सिर्फ 109 पर ढेर हो गई थी। वहीं फॉलऑन खेलते हुए अफगानिस्तान दूसरी पारी में 103 पर ही सिमट गई थी।
भारत से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक छह विकेट लिए थे।
सर्वाधिक रन और विकेट
सचिन ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, कुंबले ने झटके सर्वाधिक विकेट
इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने यहां नौ टेस्ट मैचों में 62.07 की औसत से 869 रन बनाए हैं।
सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली ने भी यहां 500 से अधिक रन बनाए हैं।
वहीं चिन्नास्वामी में अनिल कुंबले के नाम सबसे ज्यादा विकेट (36) हैं।
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के नाम क्रमश: 23 और 17 विकेट हैं।
आंकड़े
चिन्नास्वामी के अन्य दिलचस्प आंकड़े
साल 2018 में अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था।
बेंगलुरु के इस मैदान में वनडे विश्व कप के सात मैच खेले जा चुके हैं। यहां पर 1987 में भारत बनाम न्यूजीलैंड, 1996 में भारत बनाम पाकिस्तान, 2011 में इंग्लैंड बनाम आयरलैंड, आयरलैंड बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया बनाम केन्या, कनाडा बनाम ऑस्ट्रेलिया और भारत बनाम इंग्लैंड के मैच खेले जा चुके हैं।