
भारत बनाम श्रीलंका, पहला टेस्ट: जानिए मोहाली के मैदान के दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 मार्च से होनी है।
सीरीज का पहला टेस्ट मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस स्टेडियम में अब तक कुछ यादगार और ऐतिहासिक मैच खेले जा चुके हैं।
बता दें मोहाली में आखिरी बार नवंबर 2016 में कोई टेस्ट मैच खेला गया था।
आइए इस स्टेडियम के महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
मोहाली में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत सकी है सिर्फ तीन टेस्ट
आईएस बिंद्रा स्टेडियम ने कुल 13 टेस्ट मैचों की मेजबानी की है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने तीन में जीत हासिल की है।
इस स्थान पर औसत स्कोर, पहली पारी: 355, दूसरी पारी: 379, तीसरी पारी: 270 और चौथी पारी: 129 है।
यहां सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड (630/6 बनाम भारत, 2003) के नाम है।
यहां सबसे कम स्कोर भारत ने 1999 (83 बनाम न्यूजीलैंड) में दर्ज किया था।
जानकारी
इस मैदान पर पिछले टेस्ट में भारत को मिली थी जीत
आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आखिरी बार 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया था। रविंद्र जडेजा उस मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' (90, 2/59, 2/62) बने थे।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी
सचिन ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, कुंबले ने झटके हैं सर्वाधिक विकेट
इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने यहां 11 टेस्ट में 47.93 की औसत से 767 रन बनाए हैं।
वहीं वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने भी मोहाली में 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में अनिल कुंबले के नाम सबसे ज्यादा विकेट (36) है।
सक्रिय खिलाड़ियों में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के नाम क्रमश: 18 और 16 विकेट हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक भारत और श्रीलंका के बीच 44 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 20 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ श्रीलंका सिर्फ सात टेस्ट ही जीत सका है। इनके अलावा 17 टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुए हैं।
दिलचस्प आंकड़े
मोहाली के अन्य दिलचस्प आंकड़े
दिसंबर 2017 में रोहित शर्मा ने आईएस बिंद्रा स्टेडियम में अपना तीसरा दोहरा शतक (वनडे में) बनाया था।
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में नाबाद 208 रनों की पारी खेली थी।
मोहाली के इस मैदान ने वनडे विश्व कप के चार मैचों की मेजबानी की है। साल 1996 में ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड, वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड और भारत बनाम पाकिस्तान मैच यहां खेले जा चुके हैं।