भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: ड्रॉ रही टी-20 सीरीज में बने ये अहम रिकॉर्ड्स
बीते रविवार (19 जून) को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवा टी-20 बारिश के कारण रद्द हो गया और दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। सीरीज के शुरुआती दो मैच हारने वाली भारतीय टीम ने अगले दो मैच जीतकर अच्छा पलटवार किया था। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका अब तक भारत में कोई टी-20 सीरीज नहीं हारा है। इस सीरीज में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़े पर एक नजर डालते हैं।
भारत की सीरीज में अजेय रहने का सिलसिला बरकरार
भारत ने फरवरी 2019 के बाद से घर में एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारी है। नवंबर 2019 से भारत ने घर पर बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार सात टी-20 सीरीज जीती हैं। कुल मिलाकर भारत अब घर में नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से अजेय बना हुआ है, जो घरेलू परिस्थितियों में एक टीम द्वारा सबसे अधिक है। ऑस्ट्रेलिया ने 2006-10 के बीच ऐसी आठ सीरीज में जीत दर्ज की थी।
सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने जाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने भुवनेश्वर
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 14.17 की अविश्वसनीय औसत से छह विकेट झटके। इस बीच वह बेहद किफायती (इकॉनमी रेट: 6.07) भी रहे। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। भुवनेश्वर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथी बार 'प्लयेर ऑफ द सीरीज' चुने गए हैं, जो किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है।
भुवनेश्वर ने हासिल की ये उपलब्धि
भुवनेश्वर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक से अधिक बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2018 में खेली गई सीरीज में सात विकेट लेकर यह पुरस्कार जीता था।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बने कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने 37 साल और 16 दिन की उम्र में अपना अर्धशतक लगाया। वह महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे ज्यादा उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें धोनी ने 36 साल और 229 दिन की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं शिखर धवन इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 35 साल और एक दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था।
कार्तिक ने नंबर छह पर बनाया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड
कार्तिक ने चौथे टी-20 में 55 रन बनाए। इसके साथ ही कार्तिक नंबर छह या उससे निचले क्रम पर भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 52 रनों की पारी खेली थी। आखिरी पांच ओवरों में कार्तिक ने 49 रन बनाए थे और डेथ ओवर्स में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले चोटिल केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया। 24 वर्षीय पंत, सुरेश रैना (23 साल, 197 दिन) के बाद दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय कप्तान बन गए।
सीरीज में बने अन्य रिकॉर्ड्स
यह केवल दूसरी बार है जब भारत ने पांच मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज (पुरुषों) की मेजबानी की है। विशेष रूप से इससे पहले 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ऐसा कर चुका है। भारतीय कप्तान पंत सीरीज में टॉस नहीं जीत सके। वह सभी पांच मौकों पर टॉस हार गया। विराट कोहली के अलावा पंत एकमात्र ऐसे भारतीय कप्तान बने हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज नहीं हारी है।