
टेस्ट क्रिकेट: केएस भरत केवल 20 की औसत से कर रहे बल्लेबाजी, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
यह सीरीज भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत के लिए कुछ खास नहीं रही है। वह अभी तक सीरीज के 2 मुकाबलों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
विकेट के पीछे भी इस खिलाड़ी ने काफी निराश किया है। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।
प्रदर्शन
पहले 2 टेस्ट मैच में कैसा रहा है भरत का प्रदर्शन?
पहले टेस्ट की पहली पारी में भरत ने 81 गेंद का सामना किया और 41 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके निकले। दूसरी पारी में उन्होंने 59 गेंद का सामना किया और 28 रन बनाकर आउट हो गए।
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भरत 23 गेंद में 17 रन बनाए। दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन निकले।
उनके खराब प्रदर्शन के कारण कई दिग्गज खिलाड़ियों और भारतीय फैंस ने उनकी काफी आलोचना की।
करियर
टेस्ट करियर में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं भरत
भरत ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं।
इसकी 12 पारियों में उन्होंने 20.09 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 221 रन बनाए हैं। वह अपने टेस्ट करियर में एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 44 रन रहा है। वह 1 बार अपने टेस्ट करियर में नाबाद रहे हैं।
मौका
भरत के अलावा भारतीय टीम के पास क्या है विकल्प?
भरत के अलावा भारतीय दल में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हैं। घरेलू क्रिकेट में यह खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आया है।
ऐसे में माना जा रहा है कि अगले टेस्ट मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।
केएल राहुल के रूप में भी टीम के पास एक और विकल्प है। हालांकि, वह भारतीय पिचों पर स्पिन होती हुई गेंदों के सामने विकेटकीपिंग करने में थोड़े असहज महसूस कर सकते हैं। अभी वह टीम से बाहर हैं।
आंकड़े
जुरेल के घरेलू क्रिकेट में कैसे हैं आंकड़े?
जुरेल उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने फरवरी, 2022 में विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।
उन्होंने अब तक 15 मुकाबले खेल हैं, जिसमें उन्होंने 46.47 की शानदार औसत के साथ 790 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 249 रन रहा है।
उन्होंने यह पारी नागालैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली थी। जुरेल 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं।
जानकारी
भरत और जुरेल के विकेटकीपिंग आंकड़ों पर एक नजर
भरत ने अब तक 7 टेस्ट मैच में 18 कैच लपके हैं और 1 खिलाड़ी को स्टंप आउट किया है। जुरेल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 15 मैच खेले हैं और इस दौरान 34 केच लपके हैं और 2 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है।