
भारतीय क्रिकेट टीम WTC फाइनल के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी वनडे सीरीज- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जून में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। 3 मैचों की सीरीज का आयोजन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के तुरंत बाद भारतीय सरजमीं पर होगा।
यह सीरीज इसी साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने में मदद करेगी। राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के पास टीम संयोजन को परखने का बेहतर मौका होगा।
आइए सीरीज के बारे में और अधिक जानते हैं।
रिपोर्ट
WTC फाइनल के 5 दिन बाद शुरू होगी वनडे सीरीज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान का दौरा अचानक से भारतीय क्रिकेटर कैलेंडर का हिस्सा बनाया गया है।
दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड विश्व कप की बेहतर तैयारी के लिए इस सीरीज के आयोजन पर सहमत हुए हैं। इस सीरीज के 16 जून से शुरू होने की संभावना है।
भारत सीरीज से 5 दिन पूर्व ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लंदन के द ओवल में WTC फाइनल का मुकाबला समाप्त करेगी।
रिपोर्ट
जून-जुलाई में जारी की जाएगी मीडिया राइट्स के लिए निविदा
फिलहाल वनडे विश्व कप की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इसके 5 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक अंतरिम ब्रॉडकास्टर भी देखेगा, क्योंकि मीडिया राइट्स निविदा इस वर्ष के कार्यक्रम के अनुसार जून-जुलाई में जारी की जाएगी।
निविदा प्रक्रिया अफगानिस्तान दौरे पर निर्भर करेगी, लेकिन सितंबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज से प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट
अभी तक नहीं हुई है दौरे की आधिकारिक घोषणा
भारत और अफगानिस्तान सीरीज जुलाई में भारत के वेस्टइंडीज दौरे से पहले होने की संभावना है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने के लिए तैयार है।
वैसे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के अफगानिस्तान दौरे के कार्यक्रम की अभी पुष्टि नहीं हुई है। सीरीज के संबंध में एक आधिकारिक घोषणा दोनों क्रिकेट बोर्डों में से किसी एक के द्वारा जल्द की जा सकती है।
रिपोर्ट
भारत के सहारे से आगे बढ़ रहा है अफगानिस्तान क्रिकेट
अगस्त, 2021 में तालिबान के अधिग्रहण के बावजूद भारत हमेशा अफगानिस्तान का समर्थन करता रहा है।
बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा, लखनऊ और देहरादून में अपने क्रिकेट स्थलों को अफगानिस्तान के घरेलू मैदानों के रूप में इस्तेमाल की इजाजत दे रखी है।
तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट टीम पर प्रतिबंध लगाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी सीरीज रद्द कर दी थी।
ICC की पूर्ण सदस्यता के लिए महिला टीम की आवश्यकता होती है।
रिपोर्ट
तालिबान के सत्ता में आने के बावजूद BCCI का अफगानिस्तान बोर्ड को पूरा समर्थन
इससे पूर्व अफगानिस्तान की पूर्ण सदस्यता बमुश्किल बची हुई थी।
अपनी जांच में ICC ने निष्कर्ष निकाला कि यह गलती अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) की नहीं, बल्कि उसकी सरकार की है।
ICC के डिप्टी चेयरमैन और वर्किंग ग्रुप के प्रमुख से पिछले साल में दो बार दोहा में ACB और तालिबान के साथ बैठक की थी।
उस समय कार्यसमिति ने निष्कर्ष निकाला कि अफगानिस्तान महिला टीम का मामला ACB के नियंत्रण से बाहर है।