राशिद लतीफ ने की द्रविड़ की तारीफ, बताया उनके 'द वॉल' नाम के पीछे का कारण
पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ दुनिया के उन बेहद कम बल्लेबाजों में से एक हैं जिनके डिफेंस की लोग तारीफ करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में अनेक मौकों पर विपक्षी टीम के सामने दीवार बनकर खड़े होने वाले द्रविड़ को 'द वॉल' और 'मिस्टर डिपेंडेबल' निकनेम भी दिए गए हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भी अब द्रविड़ की तारीफ की है और टेक्नीक के मामले में उन्हें भारत का बेस्ट बल्लेबाज बताया है।
टेक्नीक और दबाव में अच्छे प्रदर्शन के मामले में द्रविड़ भारत के बेस्ट बल्लेबाज- लतीफ
करियर की शूरुआत से ही द्रविड़ को काफी करीब से देखने वाले लतीफ ने कॉट बिहाइंड नामक यूट्यूब शो में कहा कि द्रविड़ ने सचिन की परछाई में खेला था। उन्होंने आगे कहा, "जब बात टेक्नीक और दबाव में प्रदर्शन करने की हो भारत के लिए खेल चुके सभी लोगों में द्रविड़ एक कदम आगे हैं। जैसा कि मैं सहवाग के लिए कह चुका हूं, द्रविड़ भी सचिन की परछाई में खेले।"
इस कारण द्रविड़ को कहा जाता है 'द वॉल'- लतीफ
पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 वनडे खेलने वाले लतीफ ने कहा कि जल्दी विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम हमेशा द्रविड़ से उम्मीद करती थी। उन्होंने कहा, "शुरुआती विकेट गिरने के बाद वह मुख्य होते थे और इसी कारण उन्हें 'द वॉल' कहा जाता है। यदि आप साझेदारी देखेंगे तो सचिन, सहवाग और गांगुली के साथ आपको द्रविड़ का नाम काफी बार मिलेगा। वह किसी भी टीम के खिलाफ रन बना सकते थे।"
सचिन-द्रविड़ की जोड़ी ने बनाए हैं टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन
वनडे की बात करें तो द्रविड़ ने गांगुली के साथ 88 मैचों में 4,363 रन जोड़े हैं और इसमें 11 शतकीय और 18 अर्धशतकीय साझेदारियां हैं। उन्होंने सचिन के साथ 98 मैचों में 4,117 रन जोड़े हैं जिसमें 11 शतकीय और 14 अर्धशतकीय साझेदारियां हैं। 143 पारियों में 6,920 रन जोड़ने वाली द्रविड़ और सचिन की जोड़ी टेस्ट में सबसे ज़्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी है। दोनों ने 20 शतकीय और 29 अर्धशतकीय साझेदारियां की हैं।
टेस्ट में चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं द्रविड़
सचिन के बाद वनडे और टेस्ट दोनों में 10,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले द्रविड़ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। लगभग 16 साल के करियर में 164 टेस्ट में 52 से ज़्यादा की औसत के साथ 13,288 रन बनाने वाले द्रविड़ टेस्ट में चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 36 शतक, पांच दोहरे शतक और 63 अर्धशतक लगाने वाले द्रविड़ तीसरे नंबर पर मौजूद जैक्स कैलिस (13,289) से केवल एक रन पीछे हैं।