दक्षिण अफ्रीका ने 125 साल बाद घरेलू मैदान पर बनाया न्यूनतम टेस्ट स्कोर, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम 55 रन पर सिमट गई।
टीम के 2 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की बदौलत यह संभव हुआ।
इसके साथ ही प्रोटियाज टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। यह टीम का 125 साल में अपने घर में न्यूनतम टेस्ट स्कोर है।
इससे पहले टीम ने 1899 में इंग्लैंड के खिलाफ 35 रन बनाए थे।
पारी
दक्षिण अफ्रीका की पारी का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। काइल वेरिन ने सबसे ज्यादा 15 और डेविड बेडिंगम ने 12 रन बनाए।
उनके अलावा एडेन मार्कराम-टोनी डी जोरजी ने 2-2, डीन एल्गर ने 4, ट्रिस्टन स्टब्स-केशव महाराज ने 3-3, कगिसो रबाडा ने 5 और नंद्रे बर्गर ने 4 रन बनाए।
भारत की ओर से सिराज ने 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 सफलताएं मिलीं।
आंकड़े
इस क्लब में शामिल हुए सिराज
मुकाबले में सिराज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह दूसरे सबसे कम रन देकर 6 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इस सूची में शीर्ष पर वेंकटपति राजू हैं। उन्होंने 1990 में 12 देकर 6 विकेट चटकाए थे।
फेहरिस्त में तीसरे पर जवागल श्रीनाथ, चौथे पर संयुक्त रूप से मनिंदर सिंह और जसप्रीत बुमराह हैं।
श्रीनाथ ने 1996 में 21 रन, सिंह ने 1987 में 27 रन और बुमराह ने 2019 में 27 रन दिए थे।