शुरुआती दौर में इंजमाम उल हक की याद दिलाते थे रोहित शर्मा- युवराज सिंह
क्या है खबर?
रोहित शर्मा वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक ओपनर्स में से एक हैं।
2007 में भारत के लिए अपना पदार्पण करने वाले रोहित ने भले ही शुरुआत में संघर्ष किया था, लेकिन आज वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने रोहित के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए बताया है कि शुरुआत में रोहित शर्मा ने उन्हें इंजमाम उल हक की याद दिलाई थी।
तुलना
रोहित ने दिलाई थी इंजमाम की याद- युवराज
युवराज ने एक यूट्यूब चैट शो में कहा कि जब रोहित भारतीय टीम में आए थे तो ऐसे खिलाड़ी लगे थे जिसके पास शॉट खेलने के लिए काफी समय होता था।
उन्होंने रोहित के शुरुआती दिनों को याद करते हुए उनकी तुलना इंजमाम उल हक से भी की।
युवी ने कहा, "वह मुझे इंजमाम उल हक की याद दिलाते थे क्योंकि जब इंजी बल्लेबाजी करते थे तो उनके पास शॉट खेलने के लिए काफी समय होता था।"
शोएब अख्तर
अख्तर ने भी रोहित को कहा था भारत का इंजमाम
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी पिछले साल अक्टूबर में कहा था कि रोहित ने उन्हें इंजमाम की याद दिलाई थी।
उन्होंने कहा था, "मेरा मानना है कि रोहित भारत के इंजमाम हैं। टेक्नीक की बात करें तो उनके पास वीरेन्द्र सहवाग से बेहतरीन टेक्नीक है।"
इसके अलावा अख्तर ने यह भी कहा था कि पहले अन्य फॉर्मेट्स में सफलता हासिल करने के माइंडसेट के कारण रोहित टेस्ट में सफल नहीं हो पा रहे थे।
शुरुआत
रोहित के लिए काफी कठिन रहे थे करियर के पहले पांच साल
2007 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा का शुरुआती सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा।
टीम में वीरेन्द्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में उन्हें मिडि ऑर्डर में उतारा जाता था।
करियर के शुरुआती 86 वनडे मैचों में रोहित 1,978 रन ही बना सके थे। इस दौरान उन्होंने केवल दो ही शतक लगाए थे।
शुरुआती 35 टी-20 मैचों में वह पांच अर्धशतकों के साथ 531 रन बना सके थे।
ओपनिंग
ओपनर बनने के बाद बदला रोहित का अंदाज
2013 में एमएस धोनी ने रोहित से ओपनिंग कराने का निर्णय लिया और इसके बाद रोहित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
वनडे में ओपनर के तौर पर 138 पारियों में रोहित ने 58 की औसत के साथ 7,148 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।
ओपनर के तौर पर रोहित ने 75 टी-20 पारियों में चार शतक और 16 अर्धशतकों के साथ 2,313 रन बनाए हैं।
इंजमाम उल हक
पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं इंजमाम
इंजमाम उल हक पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा वनडे रन और ओवरआल सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रन (20,530) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के लिए खेले सबसे ज़्यादा 375 वनडे मैचों में 11,701 रन बनाए हैं। 10 शतक लगाने वाले इंजमाम वनडे में पाकिस्तान के सबसे ज़्यादा 83 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
इंजमाम ने 119 टेस्ट मैचों में 8,829 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 329 है।