2019 विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे इमरान ताहिर
दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। दरअसल, ताहिर इस साल इंग्लैंड में होने वाले ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि, ताहिर साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। सोमवार को 39 वर्षीय ताहिर ने कहा कि वनडे क्रिकेट में युवाओं को मौका देने के लिए वह विश्व कप के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे।
यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा निर्णय है- इमरान ताहिर
ताहिर ने कहा, "जीवन में एक समय आता है जब आपको बड़े फैसले लेने होते हैं। यह उन फैसलों में से एक है। यह निश्चित रूप से मेरे जीवन का सबसे बड़ा निर्णय है। युवाओं को ज़्यादा अवसर देने कि लिए मैंने यह निर्णय लिया।"
दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट खेलता रहूंगा- ताहिर
इमरान ताहिर ने कहा, "मैं हमेशा से विश्व कप में खेलना चाहता था। इस महान टीम के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।" आगे ताहिर ने कहा, "क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मुझे दुनिया भर में टी-20 लीग खेलने की अनुमति दी है, लेकिन मैं दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 क्रिकेट खेलना भी पसंद करूंगा। मुझे लगता है कि मेरे पास क्षमता है और मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट में अहम भूमिका निभा सकता हूं।"
इमरान ताहिर के नाम है एक बेहद खास रिकॉर्ड
ताहिर, विश्व के उन चुनिंदा गेंदबाज़ों में से एक हैं, जिनके नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐसा करने वाले ताहिर इकलौते गेंदबाज़ हैं। अब तक सिर्फ सात गेंदबाज़ ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
इमरान ताहिर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
दक्षिण अफ्रीका के लिए 2011 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इमरान ताहिर बहुत कम समय में ही अपनी टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज़ बन गए थे। अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट खेलने वाले ताहिर के नाम 57 विकेट हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में ताहिर के नाम 95 मैचों में 156 विकेट हैं। टी-20 क्रिकेट में ताहिर ने 37 मैचों में 62 विकेट लिए हैं। ताहिर को सफेद गेंद का स्पेश्लिस्ट गेंदबाज़ माना जाता है।