Page Loader
जेल से आया इमरान खान का बयान, बोले- पाकिस्तान क्रिकेट का सत्यानाश हो जाएगा
इमरान खान को लेकर बड़ा बयान सामने आया है (तस्वीर: एक्स/@mufaddal_vohra)

जेल से आया इमरान खान का बयान, बोले- पाकिस्तान क्रिकेट का सत्यानाश हो जाएगा

Feb 26, 2025
01:49 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाहर हो चुकी है। उन्हें भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार मिली। अब पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम के बाहर होने पर चिंता जताई है। उनकी बहन अलीमा खान के अनुसार वह काफी परेशान हैं। पाकिस्तान को वनडे विश्व कप दिलाने वाले कप्तान इमरान ने यहां तक कह दिया है कि पाकिस्तान क्रिकेट सत्यानाश हो जाएगा। ऐसे में आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

बयान

इमरान ने क्या कहा?

इमरान से मुलाकात के बाद रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए अलीमा ने कहा, "इमरान ने मुझसे कहा कि जब पसंदीदा लोंगो को निर्णय लेने का अधिकार दिया जाएगा तो क्रिकेट का अंततः सत्यानाश हो जाएगा।" आलिमा ने बताया कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने भारत-पाकिस्तान मैच भी देखा था। पाकिस्तान काफी लंबे समय के बाद किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और उनकी टीम ग्रुप मुकाबलों से बाहर हो गई है।

सोशल मीडिया 

नजम सेठी ने लगाया इमरान पर बड़ा आरोप 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने इमरान को पाकिस्तान क्रिकेट के पतन का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "एक टीम जो टी-20 (2018), टेस्ट (2016) और वनडे (1990 और 1996) में नंबर-1 थी, जिसने 1992 में विश्व कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती उसकी तुलना जिम्बाब्वे से की जा रही है। इनका पतन 2019 में हुआ जब इमरान और एहसान मनी के संरक्षक में घरेलू क्रिकेट ढांचे को बदल दिया गया।"

इमरान

सेठी ने बताई सच्चाई 

सेठी ने इमरान और टीम प्रबंधन को लेकर आगे लिखा, "राजनीतिक हस्तपक्षेप लगातार जारी रहा, विरोधाभासी PCB नीतियां नियम बन गईं। विदेशी कोचों को काम पर रखा गया और उन्हें फिर निकाला गया। चयनकर्ताओं को मनमाने ढंग से लाया गया। पुराने हटाए गए लोगों को सलाह देने और प्रबंधन करने के लिए भर्ती किया गया। कप्तान के अहंकार का टकराव और टीम में गुटबाजी ने प्रबंधन की विफलता पर जीत हासिल कर ली। अब भयानक परिणाम सामने हैं।"

हार

पहले 2 मैच में मिली पाकिस्तान को हार 

पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम को 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में 60 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद 23 फरवरी को उसे भारत के हाथों 6 विकेट से हरा झेलनी पड़ी। सोमवार को न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे बंद कर दिए। अब पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी।