Page Loader
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने दिया इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का संकेत

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने दिया इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का संकेत

लेखन Neeraj Pandey
Nov 16, 2019
09:00 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और उनके सीनियर खिलाड़ियों के बीच पिछले 5-6 सालों में काफी अनबन हुई है। परिणामस्वरूप कई बड़े खिलाड़ियों ने कई बार नेशनल टीम के लिए खेलने से मना किया। स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो जो दुनियाभर की टी-20 लीग्स में खेलने के लिए मशहूर हैं ने तो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ही ले लिया था। हालांकि, अब ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट

लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के संकेत दे रहे हैं ब्रावो

ब्रावो फिलहाल अबु धाबी टी-10 लीग खेलने गए हैं और वहां मीडिया ने जब उनसे पूछा कि क्या वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बारे में सोच रहे हैं तो उन्होंने कहा इसकी उम्मीद है। इसके पहले 10 नवंबर को ब्रावो ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह फिलहाल पूर्व विंडीज खिलाड़ी हैं, लेकिन जल्द ही वह रिटायरमेंट से वापस भी आ सकते हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

ब्रावो का इंस्टा पोस्ट

खुश

नए मैनेजमेंट और कोच से काफी खुश हैं ब्रावो

विंडीज टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान को 3-0 से हराकर 2011 के बाद से पहली बार कोई अवे सीरीज़ जीती है। फिल सिमंस की कोच के रूप में वापसी हुई है और पोलार्ड को टीम का कप्तान बनाया गया है। ब्रावो इन बदलावों से काफी खुश हैं और उनका कहना है कि पिछले पांच सालों में मैनेजमेंट का काम बेहद खराब था। हालांकि, नए मैनेजमेंट से वह काफी खुश हैं।

सर्जरी

अंगुली की सर्जरी से वापस आ रहे हैं ब्रावो

1 अगस्त को ग्लोबल टी-20 कनाडा में आखिरी बार क्रिकेट खेलने वाले ब्रावो अंगुली की सर्जरी के कारण मैदान से दूर थे। ब्रावो को दाएं हाथ की बीच वाली अंगुली में चोट लगी थी और इसी की सर्जरी के कारण वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि, ब्रावो का कहना है कि अब वह पूरी तरह फिट हैं और टी-10 अबु धाबी लीग में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।

2016

2016 से ब्रावो ने नहीं खेला है कोई इंटरनेशनल मैच

2014 में भारतीय दौरे पर आई कैरेबियन टीम की कप्तानी ब्रावो कर रहे थे और वह टीम को बीच दौरे में ही स्वदेश लौटा ले गए थे। इसके बाद ब्रावो और केरान पोलार्ड को 2015 विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था। ब्रावो को तो उसके बाद से दोबारा वनडे खेलने का मौका ही नहीं मिला। ब्रावो ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 27 सितंबर, 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 के रूप में खेला था।

2019 विश्व कप

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बावजूद ब्रावो थे विश्व कप 2019 के स्टैंडबाई खिलाड़ी

ब्रावो ने 24 अक्टूबर, 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी और कहा था कि वह अपना प्रोफेशनल करियर जारी रखने के लिए ऐसा कर रहे हैं। हालांकि, उनके इस निर्णय के बावजूद विंडीज बोर्ड ने उन्हें 2019 विश्व कप के लिए अपनी स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में पोलार्ड के साथ रखा था। वेस्टइंडीज विश्व कप 2019 में खेले आठ में से केवल दो ही मुकाबले जीत सकी थी।

करियर

ब्रावो का इंटरनेशल करियर

2004 में वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट और वनडे डेब्यू करने वाले ब्रावो ने 40 टेस्ट में 2,200 रन बनाने के अलावा 86 विकेट भी हासिल किए है। 164 वनडे मैचों में 2,968 रन बनाने के अलावा ब्रावो ने 199 विकेट भी चटकाए हैं। 2006 में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ब्रावो ने 66 टी-20 मुकाबलों में 1,142 रन बनाए हैं और कुल 52 विकेट हासिल किए हैं। ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं।