ला-लीगा: एटलेटिको और रियल मैड्रिड के बीच चल रही टाइटल रेस, जानें महत्वपूर्ण बातें
ला-लीगा 2020-21 सीजन के फाइनल वीकेंड में मैड्रिड की दो टीमें रियल मैड्रिड और एटलेटिको मैड्रिड के बीच टाइटल की रेस होगी। 2013-14 के बाद से अपना पहला टाइटल जीतने के लिए एटलेटिको को जीत की जरूरत होगी। रियल मैड्रिड को खिताब हासिल करने के लिए जीत के अलावा एटलेटिको के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। आइए जानते हैं क्या हो सकती है आखिरी वीकेंड में टाइटल जीतने की स्थितियां।
दोनों टीमों के मैनेजर कर रहे हैं जीत की उम्मीद
रेलीगेशन के खतरे में पड़ी रियल वाल्डोलिड के खिलाफ जीत हासिल करके एटलेटिको 2014 के बाद पहली बार लीग जीत सकती है। 2011 से क्लब को मैनेज कर रहे डिएगो सिमओने के अंडर यह टीम का दूसरा खिताब होगा। यदि एटलेटिको जीत नहीं हासिल कर सकी तो रियल के पास जिनेदिन जिदान के अंडर तीसरा और लगातार दूसरा खिताब जीतने का मौका होगा। 2016-17 में भी जिदान के अंडर क्लब ने लीग जीता था।
इस तरह ला-लीगा खिताब जीत सकती है एटलेटिको
37 मैचों में 83 अंक हासिल करने वाली एटलेटिको ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने अब तक 25 जीत, आठ ड्रॉ और चार हार हासिल किए हैं। खिताब जीतने के लिए एटलेटिको को केवल जीत की जरूरत है। तीन अंक हासिल करने के साथ ही उन्हें स्पैनिश लीग का खिताब मिल जाएगा। जीत नहीं मिली तो इसका सीधा फायदा रियल मैड्रिड को होने वाला है।
रियल के पास है टाइटल जीतने का यह मौका
रियल मैड्रिड ने 37 मैचों में 81 अंक हासिल किए हैं। अब तक उन्होंने 24 मैच जीते हैं, नौ ड्रॉ रहे हैं और चार में उन्हें हार मिली है। जिदान की टीम 17 मैचों से अजेय रही है और वे सीजन की समाप्ति अच्छे से करना चाहेंगे। खिताब जीतने के लिए रियल को अपना मैच जीतने के साथ ही उम्मीद करनी होगी कि एटलेटिको अपना मैच हार जाए या ड्रॉ खेले।
बराबर रहे अंक तो हेड-टू-हेड से होगा निर्णय
यदि एटलेटिको का मैच ड्रॉ होता है और रियल को जीत मिलती है तो दोनों टीमों के पास 84 अंक होंगे। ऐसी स्थिति में रियल को खिताब मिलेगा क्योंकि ला-लीगा में गोल डिफरेंस की बजाय हेड-टू-हेड आंकड़े को माना जाता है। इस सीजन एटलेटिको के खिलाफ खेले दो मैचों में रियल ने चार अंक हासिल किए थे और इसका फायदा उन्हें अंक बराबर होने पर मिलने वाला है।