
फ्रेंच ओपन 2021: जानें इस प्रसिद्ध टूर्नामेंट से जुड़ी तमाम अहम बातें
क्या है खबर?
फ्रेंच ओपन का 2021 संस्करण 30 मई से फ्रांस के पेरिस में शुरु होने वाला है। टूर्नामेंट का क्वालीफायर बीते सोमवार को ही शुरु हुआ है और इसका मेन राउंड 30 मई से शुरु होगा। इसके लिए ऑर्डर ऑफ प्ले का निर्णय अभी नहीं लिया जा सका है।
सभी की निगाहें स्पैनिश दिग्गज राफेल नडाल पर होंगी जो अपना 14वां रोलैंड गैरोस टाइटल जीतने की पूरी कोशिश करने वाले हैं।
टीवी इंफो
कहां देखे जा सकते हैं मुकाबले?
फ्रेंच ओपन के मेन सिंगल्स में पुरुष और महिलाओं के लिए 16 क्वालीफायर्स खेले जाने हैं जिसमें कुल 128 खिलाड़ियों को हिस्सा लेना है। गौरतलब है कि क्वालीफायर्स
24 से 28 मई के बीच खेले जाएंगे और फिर पेरिस में मुख्य टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण करेगा और भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकेगी। हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
ईनामी राशि
क्या होगी टूर्नामेंट में ईनामी राशि?
इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में कुल 34 मिलियन यूरो (लगभग 303 करोड़ रुपये) की ईनामी राशि होगी। विजेता को 1.6 मिलियन यूरो (लगभग 14 करोड़ और 25 लाख रुपये) की ईनामी राशि और 2,000 ATP और WTA प्वाइंट्स दिए जाएंगे। उपविजेता को 7,50,000 लाख यूरो (लगभग साढ़े छह करोड़ रुपये) की ईनामी राशि और 1,200 ATP प्वाइंट्स दिए जाएंगे।
सेमीफाइनल तक जाने वालों को 3,75,000 यूरो (लगभग तीन करोड़ और 34 लाख रुपये) और 720 ATP प्वाइंट्स दिए जाएंगे।
जानकारी
यह है वाइल्ड कार्ड की लिस्ट
महिला वाइल्ड कार्ड: ओसिएन बाबेल, क्लारा बुरेल, ओसिएन डोडिन, एल्सा जैक्वेमोट, क्लो पैक्वेट, डियाना पैरी, एस्ट्रा शर्मा, हार्मोनी टैन। पुरुष वाइल्ड कार्ड: ग्रेगोइरे बैरेर्रे, बेंजामिन बोंजी, मैथियास बुर्गे, आर्थर कैजाक्स, एंजो कुआकड, ह्यूगो गैस्टन, आर्थर रिंडरनेछ और क्रिस ओ कोनेल।
राफेल नडाल
14वां खिताब जीतने की कोशिश करेंगे नडाल
विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी राफेल नडाल इस साल रोलैंड गैरोस में अपना 14वां खिताब हासिल करने की कोशिश करेंगे। 2017, 2018, 2019 और 2020 में लगातार खिताब जीत चुके नडाल के पास लगातार पांचवां खिताब जीतने का मौका होगा।
गौरतलब है कि नडाल ने फेमस क्ले टूर्नामेंट में कोई फाइनल नहीं गंवाया है। ग्रैंड स्लैम इवेंट में उन्होंने 100 में से केवल दो मैच ही गंवाए हैं।
इतिहास
क्या इतिहास बनाएंगे नडाल?
2020 में नडाल ने स्विस मास्टर रोजर फेडरर द्वारा जीते 20 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। इस बार वह 21वां मेजर टाइटल जीतकर इतिहास बनाने की कगार पर हैं।
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 18 टाइटल के साथ इन दो खिलाड़ियों के पीछे हैं। फ्रेंच ओपन में नडाल के खिलाफ जोकोविच एकदम फीके रहे हैं और आठ में से सात बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।