भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैचों से जुड़े अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच दिल्ली में 17 फरवरी से टेस्ट मैच खेला जाना है। दिल्ली में अब तक भारत ने 34 टेस्ट खेले हैं और केवल छह में हार का मुंह देखा है। विदेशी टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने यहां सर्वाधिक सात-सात मैच खेले हैं।
इंग्लैंड ने दिल्ली में भारत को सर्वाधिक तीन बार हराया है। वेस्टइंडीज को दो और ऑस्ट्रेलिया को एक जीत मिली है।
आंकड़े
ऐसे हैं दिल्ली के मैदान के आंकड़े
दिल्ली में सर्वोच्च स्कोर 644/8 रहा है जो वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ फरवरी 1959 में बनाया था। भारत का सर्वोच्च स्कोर 613/7 है जो उन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। मैदान का न्यूनतम स्कोर 75 है जब वेस्टइंडीज ने भारत को 1987 में समेटा था।
कोई अन्य टीम 100 से कम के स्कोर पर नहीं सिमटी है। ऑस्ट्रेलिया (पारी और 127 रन) ने यहां सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।