यूरोपा लीग फाइनल: विलरियाल बनाम मैनचेस्टर यूनाइटेड मुकाबले से जुड़ी अहम बातें और आंकड़े
बुधवार की रात यूरोपा लीग के फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड और विलरियाल के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाना है। स्पैनिश टीम विलरियाल पहली बार यूरोपा लीग खिताब जीतने की कोशिश करेगी तो वहीं 2016-17 में खिताब जीतने के बाद यूनाइटेड पहला यूरोपा लीग खिताब जीतना चाहेगी। दोनों टीमें इस अहम मुकाबले में जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी और मुकाबला काफी बड़ा होने वाला है। आइए जानते हैं फाइनल मैच से जुड़ी अहम बातें।
यूरोपा लीग में ऐसा रहा यूनाइटेड का सफर
चैंपियन्स लीग से बाहर होने के बाद यूनाइटेड ने राउंड ऑफ 32 में स्पैनिश टीम रियल सोसिएदाद को एग्रीगेट में 4-0 के स्कोर से हराया। इसके बाद राउंड ऑफ 16 में उन्होंने एसी मिलान का सामना किया। सेकेंड लेग में 1-0 की जीत हासिल करने से पहले उन्होंने पहले लेग में 1-1 से ड्रॉ खेला था। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ग्रेनाडा को 4-0 से हराया और फिर सेमीफाइनल में उन्होंने एस रोमा को 8-5 के एग्रीगेट स्कोर पर हराया था।
आर्सनल को हराकर फाइनल में पहुंची है विलरियाल
विलरियाल ने ग्रुप I को 16 अंकों के साथ टॉप किया था। इसके बाद उन्होंने राउंड ऑफ 32 में रेड बुल साल्जबर्ग को 4-1 और राउंड ऑफ 16 में डायनमो किएव को 4-0 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने डिनामो जैगरेब को एग्रीगेट के स्कोर पर 3-1 से हराया था। इसके बाद उनाय एमरी की टीम ने सेमीफाइनल में आर्सनल को एग्रीगेट के स्कोर पर 2-1 से हराया था।
अपनी-अपनी घरेलू लीग्स में ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन
ला-लीगा 2020-21 सीजन में विलरियाल सातवें स्थान पर रही थी। उन्होंने 38 में से 15 मैच जीते, 13 ड्रॉ किए और 10 हारे और कुल 58 अंक हासिल किए। गेरार्ड मोरेनो ने अपनी टीम के लिए 23 गोल दागे और सात असिस्ट भी किए। मैनचेस्टर यूनाइटेड प्रीमियर लीग में दूसरे स्थान पर रही। 74 अंक हासिल करने वाली यूनाइटेड ने घर से बाहर खुद को अजेय बनाए रखा। ब्रूनो फर्नांडेस ने 18 गोल किए और 12 असिस्ट भी किए।
यूरोपा लीग के इस सीजन में दोनों टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
यूरोपा लीग के इस सीजन में मोरेनो ने विलरियाल के लिए छह गोल और एक असिस्ट किए हैं। पाको अल्कासेर ने भी एक असिस्ट करने के साथ ही छह गोल भी किए हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए ब्रूनो फर्नांडेस और एडिंसन कवानी ने इस सीजन पांच-पांच गोल दागे हैं। फर्नांडेस ने इस सीजन चार असिस्ट भी किए हैं तो इन्हें मिलाकर वह इस सीजन नौ गोल्स में शामिल रहे हैं।
संभावित एकादश, टीवी इंफो और टाइमिंग
विलरियाल की संभावित एकादश: रूली/ असेंजो, फ्यॉथ, अल्बिओल, टोरेस, पेड्राजा, पिनो, कैपू, परेहो, ट्रिग्यूरोस, मोरेनो, बक्का। यूनाइटेड की संभावित एकादश: डे हेया, वान बिसाका, बाई, लिंडेलोफ, शॉ, मैकटॉमिनी, फ्रेड, रैशफोर्ड, फर्नांडेस, पोग्बा, कवानी। गुरुवार की रात 12:30 बजे भारतीय समयानुसार मैच शुरु होगा। मैच सोनी टेन नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। सोनीलिव ऐप के पेड सब्सक्रिप्शन वाले अकाउंट पर मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।