भारत बनाम इंग्लैंड: चेन्नई के चेपक स्टेडियम से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (05 फरवरी) से शुरु हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जाएंगे।
चेन्नई का मैदान स्पिनर्स को मदद देता है और यहां होने वाली गर्मी हमेशा विदेशी टीमों के लिए मुश्किलों का सबब बनती है।
सीरीज शुरु होने से पहले एक नजर डालते हैं चेपक स्टेडियम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ों पर।
जानकारी
ऐसा रहा है इस मैदान पर दोनों टीमों की जीत-हार का सिलसिला
भारत ने चेन्नई में खेले 32 में से 14 टेस्ट जीते हैं और केवल छह गंवाए हैं जबकि 11 ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड ने चेन्नई में खेले नौ में से पांच गंवाए हैं। उन्हें चेन्नई में तीन जीत मिली है।
सर्वोच्च स्कोर
इस मैदान पर दोनों टीमों का सर्वोच्च स्कोर
दिसंबर 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड के 477 के जवाब में अपनी पहली पारी केएल राहुल (199) और करुण नायर (303*) की बदौलत 759/7 के स्कोर पर घोषित की थी।
यह इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर है।
जनवरी 1985 में खेले गए मैच में भारत के 272 के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी 652/7 के स्कोर पर घोषित की थी जो इस मैदान का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।
न्यूनतम स्कोर
दोनों टीमों का न्यूनतम स्कोर
जनवरी 1977 में 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम इंग्लैंड के ही खिलाफ 83 के स्कोर पर सिमट गई थी जो इस मैदान पर किसी टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है।
जनवरी 1973 में पहली पारी में 74 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 159 के स्कोर पर सिमट गई थी।
इस मैदान पर यह इंग्लैंड द्वारा बनाया गया न्यूनतम स्कोर है।
सबसे अधिक रन
गावस्कर ने बनाए हैं चेपक में सबसे अधिक रन
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस मैदान पर 12 टेस्ट में सबसे अधिक 1,018 रन बनाए हैं।
गावस्कर इस मैदान पर 1,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
वर्तमान भारतीय टीम में शामिल केएल राहुल (199) इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले वर्तमान भारतीय बल्लेबाज हैं।
इंग्लैंड के लिए मोईन अली (190) वर्तमान समय में इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
सबसे अधिक विकेट
कुंबले ने लिए हैं इस मैदान पर सबसे अधिक विकेट
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने चेपक में आठ टेस्ट में 48 विकेट लिए हैं। वह इस मैदान पर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
दो मैचों में 15 विकेट ले चुके रविंद्र जडेजा इस मैदान पर सबसे अधिक विकेट लेने वाले वर्तमान भारतीय गेंदबाज हैं।
वर्तमान इंग्लिश गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और मोईन अली ने यहां एक-एक टेस्ट खेला है। एंडरसन और ब्रॉड ने दो-दो विकेट लिए हैं।