LOADING...
इंग्लैंड बनाम भारत 2021: सीरीज के दौरान बने अहम आंकड़ो पर एक नजर
इंग्लैंड बनाम भारत: सीरीज में बनने वाले अहम आंकड़े

इंग्लैंड बनाम भारत 2021: सीरीज के दौरान बने अहम आंकड़ो पर एक नजर

लेखन Neeraj Pandey
Sep 11, 2021
10:00 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज का पांचवा टेस्ट रद्द कर दिया गया। भारतीय टीम मे कोरोना का मामला आने के बाद से भारतीय खिलाड़ी अंतिम टेस्ट खेलने के लिए सहज नहीं थे और इसी कारण मुकाबला रद्द हो गया। आखिरी मैच रद्द होने से पहले भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले रखी थी। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। एक नजर सीरीज के अहम आंकड़ों पर।

जो रूट

अदभुत रही रूट की बल्लेबाजी

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 94.00 की अदभुत औसत के साथ 564 रन बनाए। सीरीज में रूट ने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाए जिसमें नाबाद 180 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। उन्होंने इस सीरीज में 69 चौके लगाए। इसी सीरीज में रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन भी पूरे किए थे। वह अब तक 9,278 टेस्ट रन बना चुके हैं।

रोहित शर्मा

भारत के लिए शानदार रहे रोहित

भारत के लिए रोहित शर्मा ने 52.57 की औसत से सबसे अधिक 368 रन बनाए। रोहित ने भारत से बाहर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया और टेस्ट में अपने शतकों की कुल संख्या आठ कर ली। इसके अलावा उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए। उन्होंने दूसरे सबसे अधिक 42 चौके तथा चार छक्के लगाए। चौथे टेस्ट के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3,000 रन भी पूरे किए।

ओली रॉबिंसन

रॉबिंसन ने लिए सीरीज में सबसे अधिक विकेट

जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ओली रॉबिंसन गेंद से सीरीज के स्टार रहे। उन्होंने चार टेस्ट में 21.33 की औसत के साथ सबसे अधिक 21 विकेट हासिल किए। उन्होंने दो बार पारी में पांच विकेट हासिल किए। दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी सीरीज में अपनी क्लास दिखाई और 24.66 की औसत के साथ 15 विकेट चटकाए। एंडरसन ने सीरीज में कुल 51 मेडन ओवर्स फेंके।

जसप्रीत बुमराह

बुमराह बने सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और सबसे अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 20.83 की औसत से विकेट हासिल किए और एक बार पारी में पांच विकेट भी हासिल किया। इस सीरीज में बुमराह ने अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। वह सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। मोहम्मद सिराज ने भी 30.71 की औसत से 14 विकेट हासिल किए।