महिला टी-20 विश्व कप: जानें टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम, बल्लेबाज और गेंदबाज समेत अन्य फैक्ट्स
क्या है खबर?
महिला टी-20 विश्व कप 2020 की शुरुआत शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया में होगी। टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और भारत आमने-सामने होंगे।
2009 में शुरु हुए इस टूर्नामेंट का यह सातवां संस्करण होगा। इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
आइए जानते हैं महिला टी-20 विश्व कप की सबसे सफल टीम, सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज और सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों के बारे में।
सबसे ज़्यादा खिताब
सबसे ज़्यादा बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता है महिला टी-20 विश्व कप
महिला टी-20 विश्व कप को सबसे ज़्यादा चार बार ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है।
2010, 2012 और 2014 में लगातार तीन बार कंगारू टीम ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया था।
वेस्टइंडीज में हुए 2018 विमेंस टी-20 विश्व कप को भी ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था। चार में से तीन बार ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया है।
टी-20 विश्व का पहला संस्करण इंग्लैंड ने तो वहीं 2016 में वेस्टइंडीज ने जीता था।
सबसे ज़्यादा रन
सूजी बेट्स ने बनाए हैं सबसे ज़्यादा रन
न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम महिला टी-20 विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।
बेट्स ने 28 मैचों में 34 की औसत के साथ 881 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने छह अर्धशतक लगाए हैं।
इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज साराह टेलर ने छह अर्धशतकों के साथ 26 मैचों में 797 रन बनाए हैं।
वर्तमान समय में खेल रही खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग ने 23 मैचों में 711 रन बनाए हैं।
सबसे ज़्यादा विकेट
एलिस पेरी ने लिए हैं सबसे ज़्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी ने महिला टी-20 विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं।
पेरी ने 32 मैचों में 16.47 की औसत के साथ 36 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड की आन्या स्रबशोल ने 23 मैचों में 12.93 की औसत के साथ 33 विकेट लिए हैं।
दोनों ही इस बार के टी-20 विश्व कप में खेल रही हैं तो अपने-अपने रिकॉर्ड्स को और बेहतर करने की कोशिश करेंगी।
रिकॉर्ड्स
टूर्नामेंट के अन्य रिकॉर्ड्स
साराह टेलर और सूजी बेट्स ने संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा 6-6 अर्धशतक लगाए हैं।
मेग लेनिंग ने टूर्नामेंट की सर्वोच्च पारी (126 रन) खेली है।
वेस्टइंडीज की डियांड्रा डोटिन ने एक पारी में सबसे अधिक नौ और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 22 छक्के लगाए हैं।
एलिस पेरी ने सबसे ज़्यादा 32 मैच खेले हैं।
इंग्लैंड की जेनी गन ने सबसे ज़्यादा 16 कैच लपके हैं।
विकेटकीपर साराह टेलर और रेचल प्रीस्ट ने सबसे ज़्यादा 20-20 शिकार किए हैं।
भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ियों का महिला टी-20 विश्व कप में प्रदर्शन
भारत के लिए मिथाली राज ने 24 मैचों में सबसे ज़्यादा 726 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए सबसे ज़्यादा पांच अर्धशतक भी लगाए हैं।
पूनम यादव ने भारत के लिए महिला टी-20 विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 13 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं।
भारत ने 2016 में विमेंस टी-20 विश्व कप को होस्ट किया था। मिथाली राज एक संस्करण में सबसे ज़्यादा 208 रन बनाने वाली भारतीय हैं।