टी-20 विश्वकप स्थगित होने का धोनी समेत इन दिग्गजों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
बीते सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2020 टी-20 विश्वकप को स्थगित करने का फैसला लिया था। अब टी-20 विश्वकप अगले साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा और इससे पहले कोई ICC टूर्नामेंट नहीं होने वाला है। पिछले साल हुए क्रिकेट विश्वकप के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने खेल को अलविदा कहा था, लेकिन कुछ ने टी-20 विश्वकप तक रुकने का फैसला लिया था। एक नजर डालते हैं ऐसे दिग्गजों पर जिन पर टी-20 विश्वकप स्थगित होने का प्रभाव पड़ेगा।
क्या भारतीय टीम में वापसी के बिना ही खत्म हो जाएगा धोनी का करियर?
पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने पिछले साल क्रिकेट विश्वकप सेमीफाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। इस दौरान उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया। धोनी के बारे में तमाम अफवाहें उड़ती रही हैं, लेकिन अब तक वह अपने भविष्य पर कुछ नहीं बोले हैं। अगले टी-20 विश्वकप तक खुद को भारतीय टीम में बनाए रखना अब धोनी के लिए काफी कठिन होगा।
मलिंगा को अब करनी होगी और कड़ी मेहनत
क्रिकेट विश्वकप 2019 के बाद वनडे को अलविदा कहने वाले लसिथ मलिंगा टी-20 में अपनी टीम के कप्तान हैं। उन्होंने कहा था कि वह 2020 टी-20 विश्वकप खेलने के बाद खेल को अलविदा कहेंगे, लेकिन बाद में यू-टर्न लेकर बोले थे कि 2-3 साल और टी-20 खेल सकते हैं। कोरोना के कारण लगे ब्रेक और इस साल टी-20 विश्वकप स्थगित होने के बाद मलिंगा को कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि वह 2021 तक टीम में बने रह सकें।
गेल के लिए और मुश्किल हो गई नेशनल टीम में वापसी
अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार खेलने वाले क्रिस गेल ने कहा था कि वह 45 साल तक क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं। अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप को खेलने की इच्छा रखने वाले गेल ने मार्च 2019 में आखिरी बार टी-20 इंटरनेशनल खेला था। फिलहाल वेस्टइंडीज के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अगले विश्वकप तक 41 साल के हो जाने वाले गेल के लिए टीम में वापसी काफी कठिन होगी।
क्या अब भी वापसी करेंगे डिविलियर्स?
8,765 टेस्ट और 9,577 वनडे रन बनाने वाले एबी डिविलियर्स ने टी-20 इंटरनेशनल में भी 1,672 रन बनाए हैं। हालांकि, मई 2018 में उन्होंने अचानक क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और फिर 2019 क्रिकेट विश्वकप से ही उनकी वापसी की खबरें आ रही हैं। डिविलियर्स ने टी-20 लीग्स में लगातार खुद को साबित किया है और वह 2020 टी-20 विश्वकप से पहले नेशनल टीम में वापसी करने की कगार पर थे।
टूट सकता है स्टेन का टी-20 विश्वकप खेलने का सपना
डेल स्टेन ने टी-20 विश्वकप खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन मार्च 2019 से अब तक वह केवल तीन टी-20 इंटरनेशनल खेल सके हैं। लगातार कंधे की चोट से परेशान रहने वाले स्टेन अगले साल जून में 38 साल के हो जाएंगे। 699 इंटरनेशनल विकेट ले चुके स्टेन के लिए चोट और बेहद कम मैच खेल पाना, दो सबसे बड़ी समस्याएं हैं और यही दो चीजें उनका टी-20 विश्वकप खेलने का सपना तोड़ सकती हैं।