टी-20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के लिए खुशखबरी, इमाद वसीम संन्यास से वापस लौटे
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने पिछले साल तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। बाएं हाथ के स्पिनर इमाद ने अब अपने इस फैसले को बदल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ संन्यास से वापसी की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया है। हाल ही में इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शानदार प्रदर्शन किया था। आइए इमाद के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
इमाद ने पोस्ट में क्या लिखा?
इमाद ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों से मुलाकात के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर पुनर्विचार किया है। टी-20 विश्व कप 2024 तक टी-20 प्रारूप में मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहूंगा।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं PCB को मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं अपने देश का मान बढ़ाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।'
PSL 2024 में कैसा रहा था इमाद का प्रदर्शन?
इमाद ने PSL 2024 में 12 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 20.91 की शानदार औसत के साथ 12 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 6.60 की रही थी। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया था और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/23 का रहा था। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 12 मैच की 9 पारियों में 128.57 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59 रन रहा था।
पाकिस्तान की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे थे इमाद
इमाद 2006 में पाकिस्तान की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और 2008 में अगले संस्करण में पाकिस्तान का नेतृत्व किया था। हालांकि, उन्हें पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने के लिए 2015 तक इंतजार करना पड़ा था। उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ (टी-20) खेला था। जिम्बाब्वे तब पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने आई थी। लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हमले के 6 साल बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी।
इमाम के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
34 साल के इमाद ने पाकिस्तान टीम की ओर से 55 वनडे और 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 42.86 की औसत से 986 रन बनाए हैं। उन्होंने 53 पारियों 4.88 की इकॉनमी रेट से 44 विकेट अपने नाम किए हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 15.18 की औसत से 486 रन बनाए हैं और 65 पारियों में इस खिलाड़ी ने 6.26 की इकॉनमी रेट से 65 विकेट लेने में कायमाब रहे हैं।