इमाद वसीम ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, जानिए कैसा रहा उनका करियर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने शुक्रवार को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, 35 वर्षीय यह खिलाड़ी दुनिया भर में घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। इमाद ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की है। बता दें कि इमाद ने नवंबर 2023 में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने संन्यास वापस ले लिया था।
इमाद ने संन्यास को लेकर क्या कहा?
इमाद ने एक्स पर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, 'काफी सोच-विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। विश्व मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हरी जर्सी पहनने का हर पल अविस्मरणीय रहा है।' उन्होंने आगे लिखा, 'जब यह अध्याय समाप्त हो रहा है, मैं घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के माध्यम से क्रिकेट में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।'
इमाद ने कैसे की थी संन्यास से वापसी?
इमाद ने नवंबर 2023 में संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए सभी तीन प्लेऑफ खेलों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार जीते। इसके बाद इसी साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में हुए टी-20 विश्व कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों ने उनसे बाद कर टी-20 क्रिकेट में वापसी के लिए राजी कर लिया था।
पाकिस्तान की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे थे इमाद
इमाद 2006 में पाकिस्तान की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और 2008 में अगले संस्करण में पाकिस्तान का नेतृत्व किया था। हालांकि, उन्हें पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने के लिए 2015 तक इंतजार करना पड़ा था। उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ (टी-20) खेला था। जिम्बाब्वे तब पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने आई थी। लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हमले के 6 साल बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी।
कैसा रहा है इमाद का अंतरराष्ट्रीय करियर?
इमाद ने पाकिस्तान टीम की ओर से 55 वनडे और 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 42.86 की औसत से 986 रन बनाए थे। 53 पारियों 4.88 की इकॉनमी रेट से 44 विकेट अपने नाम किए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 15.83 की औसत से 554 रन बनाए है। वह इस प्रारूप की 74 पारियों में 6.2 की इकॉनमी रेट से 73 विकेट लेने में कायमाब रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/14 विकेट का रहा है।