इमाद वसीम ने रचा इतिहास, PSL फाइनल में 5 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने
इस्लामाबाद यूनाइटेड (IU) के स्पिनर इमाद वसीम ने सोमवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 9वें संस्करण के खिताबी मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस (MS) के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। यह PSL में उनका पहला 5 विकेट हॉल रहा है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही मुल्तान की टीम को मैच में शुरुआती झटके लगे और वह आखिरी में 159/5 का ही स्कोर बनाने में सफल रही। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही इमाद की गेंदबाजी?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान की टीम को इमाद ने 8 रन के कुल स्कोर पर यासिर खान (6) को आउट कर पहला झटका दिया और अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने डेविड विली (6), जॉनसन चार्ल्स (4), खुशदिल शाह (11) और क्रिस जॉर्डन (0) को भी एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखा दी। इमाद ने मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में 5.80 की इकॉनमी से मात्र 23 रन खर्च किए।
PSL फाइनल में 5 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज
इमाद के नाम इस गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह PSL के फाइनल में 5 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले फाइनल में कोई भी गेंदबाज यह कारनामा नहीं कर पाया था।
PSL के इस सीजन में कैसा रहा है इमाद का प्रदर्शन?
इमाद का PSL के इस सीजन में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में 20.91 की औसत और 6.60 की इकॉनमी से 12 विकेट अपने नाम किए हैं। यह उनका इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। इस सीजन में उन्होंने कुल 38 ओवर गेंदबाजी की और इसमें उन्होंने कुल 251 रन लुटाते हुए ये सफलताएं हासिल की है।
PSL और टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है इमाद का प्रदर्शन?
इमाद का PSL में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने 90 मैच की 86 पारियों में 31.57 की औसत और 7.06 की इकॉनमी से 63 विकेट चटकाए हैं। यह उनका पहला ही 5 विकेट हॉल रहा है। इसी तरह उन्होंने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 71 पारियों में 25.93 की औसत से 852 रन बनाए हैं। इसमें 6 अर्धशतक शामिल है। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 346 मैचों में 3,722 रन बनाने के साथ 312 विकेट ले रखे हैं।