पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बताया हार्दिक पंड्या से बेहतर ऑलराउंडर
कोरोना वायरस के कारण फिलहाल हर तरह की क्रिकेट पर रोक लग चुकी है, लेकिन क्रिकेट फैंस इसको लेकर बात करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलिया चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग इस समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाद वसीम को हार्दिक पंड्या से बेहतर ऑलराउंडर बताया है।
वसीम ज़्यादा बेहतर ऑलराउंडर हैं- हॉग
हॉग से एक फैन ने सोशल मीडिया पर इमाद वसीम और हार्दिक पंड्या में से बेस्ट ऑलराउंडर चुनने को कहा। इसके जवाब में हॉग ने लिखा, 'मैं इस बार इमाद के साथ जाना चाहूंगा। हालांकि, इस बात को ध्यान में रखा जाना चाहिए कि चोट से वापसी कर रहे पंड्या पूरी तरह फिट होने पर पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।' बता दें कि पंड्या ने जुलाई 2019 के बाद से कोई वनडे इंटरनेशनल नहीं खेला है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
इमाद ने पाकिस्तान के लिए 53 वनडे में 952 रन बनाने के साथ 42 विकेट हासिल किए हैं। वनडे में उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं। 43 टी-20 में उन्होंने 267 रन बनाने के साथ 42 विकेट हासिल किए हैं। वहीं पंड्या 54 वनडे में 957 रन बनाने के साथ 54 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 40 टी-20 में 310 रन बनाए हैं और 38 विकेट लिए हैं। 11 टेस्ट में उन्होंने 532 रन बनाने के अलावा 17 विकेट झटके हैं।
चोट से वापसी कर रहे हैं पंड्या
हार्दिक पंड्या पिछले साल अक्टूबर में पीठ की सर्जरी से गुजरे थे और लगातार वापसी की तैयारियों में जुटे थे। उन्होंने हाल ही में हुई डी वाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में दो शतक लगाकर अपनी वापसी के पहले ही विस्फोट कर दिया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए पंड्या को टीम में शामिल भी किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण सीरीज़ को रद्द करना पड़ा था।
इससे पहले हॉग ने दी थी पंत को सलाह
हाल ही में हॉग ने युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि पंत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें दिमाग में स्थिरता लानी होगी। हॉग ने यह भी कहा था कि पंत को माइंड कोच की मदद लेनी चाहिए क्योंकि उनसे पहले भी कई महान खिलाड़ी ऐसा करके सफलता हासिल कर चुके हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के मुताबिक पंत के पास काफी ज़्यादा टैलेंट है।