IPL 2020 में अच्छा प्रदर्शन किया तो इन खिलाड़ियों का टी-20 विश्व कप का टिकट पक्का!
क्या है खबर?
आज दुनियाभर के क्रिकेटर्स इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं। इस लीग ने क्रिकेट जगत को कई खिलाड़ी भी दिए हैं। 2008 में शुरु हुई यह लीग आज दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन गई है।
जसप्रीत बुमराह, शॉन मार्श, आर अश्विन, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, माइकल लंब और जोफ्रा आर्चर इस लीग से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में पहुंचे हैं।
आइये जानें कि IPL 2020 से किन-किन खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप का टिकट मिल सकता है।
#1
मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारेन
सुनील नारेन को टी-20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ माना जाता है। टी-20 इंटरनेशनल के 51 मैचों में नारेन ने सिर्फ 6.02 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।
IPL में भी नारेन की गिनती कंजूस गेंदबाज़ों में होती है। नारेन गेंदबाज़ी के साथ-साथ अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं।
लंबे वक्त से वेस्टइंडीज़ टीम से बाहर चल रहे नारेन IPL 2020 में अपने दमदार प्रदर्शन से 2020 टी-20 विश्व कप का टिकट हासिल कर सकते हैं।
#2
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान व महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं।
अपनी कप्तानी में वह चेन्नई को तीन बार इस लीग का खिताब भी जिता चुके हैं। IPL 2018 में धोनी ने 455 और IPL 2019 में धोनी ने 416 रन बनाए थे।
धोनी अगर IPL 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो वह 2020 टी-20 विश्व कप से ही पहले भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
#3
स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो
पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में राष्ट्रीय टीम में वापसी की। आयरलैंड के खिलाफ अपने कमबैक में ब्रावो ने तीन टी-20 में पांच विकेट लिए।
दुनियाभर में टी-20 लीग खेलने वाले ब्रावो को इस फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जाता है। ब्रावो IPL 2020 में अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनका 2020 टी-20 विश्व कप खेलना तय है।
IPL में ब्रावो के नाम 1,483 रन और 147 विकेट हैं।
#4
विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन
ऑस्ट्रेलिया के लिए नवंबर, 2018 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिस लिन लंबे वक्त से नेशनल टीम में वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं।
लिन ने IPL 2019 के 13 मैचों में 405 रन बनाए थे। इससे पहले 2018 में लिन के बल्ले से 491 रन निकले थे।
2020 टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में ही होना है। ऐसे में अगर लिन इस बार भी IPL में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वह नेशनल टीम में वापसी कर सकते हैं।
#5
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स
क्रिकेट जगत में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए डिविलियर्स एक बार फिर नेशनल टीम में वापसी करना चाहते हैं।
IPL के पिछले दो सीज़न में क्रमश: 442 और 480 रन बनाने वाले डिविलियर्स अगर IPL 2020 में भी ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं, तो उनका 2020 टी-20 विश्व कप खेलना तय है।