'मांकड़' आउट अगर क्रिकेट में सही नहीं, तो नियमों को बदल देना चाहिए- अश्विन
क्या है खबर?
IPL 2019 में KXIP और RR के बीच मैच में हुआ 'मांकड़' आउट विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
हाल ही में जहां जोस बटलर ने इसे गलत ठहराया। वहीं अश्विन इसे अब भी सही मानते हैं।
इस घटना के बाद जहां कुछ क्रिकेट खिलाड़ी अश्विन के साथ थे, तो कुछ अश्विन की जमकर आलोचना कर रहे थे।
इस सब के बीच आज तक को दिए साक्षात्कार में अश्विन ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की।
साक्षात्कार
हमने योजना बनाकर बटलर को आउट नहीं किया था- अश्विन
आजतक न्यूज़ चैनल से बातचीत में अश्विन ने कहा, "इसमें कुछ भी बचाव करने के लिए नहीं है। जैसा कि मैंने उस दिन भी कहा था। यह अचानक हुआ, हमने इसके लिए कोई प्लान नहीं बनाया था।"
आगे उन्होंने कहा, "बटलर ने ऐसा चार से पांच बार किया था। मैं उस दिन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था। मैंने देखा कि उसने ऐसा चार या पांच बार किया था, इसलिए मैनें उसे रन आउट किया। नियम भी यही कहता है।"
बातचीत
अगर यह खेल भावना के विपरीत है, तो नियमों को बदल देना चाहिए- अश्विन
अश्विन ने कहा, "जो मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मैं अवैध कुछ नहीं करुंगा। मैं मानता हूं कि मैंने खेल के नियम का फायदा उठाया। मैं इससे इनकार नहीं कर रहा हूं, मैंने ऐसा किया। लेकिन यह नियम है।"
आगे उन्होंने कहा, "अगर आपको लगता है कि यह खेल भावना के विपरीत है, तो आप नियम को हटा दें। जब गेंदबाज़ लाइन के बाहर से गेंद नहीं फेंक सकता है, तो बल्लेबाज़ को भी क्रीज़ में रहना चाहिए।"
बातचीत
जोस बटलर ने इसे बताया था गलत
ESPNcricinfo से बातचीत में जोस बटलर ने इसे गलत बताया था।
बटलर ने कहा था कि हम सभी जानते है की मांकड़ आउट भी क्रिकेट का एक नियम है। जो बल्लेबाज़ को गलत फायदा उठाने से रोकने के लिए बनाया गया है। लेकिन इस नियम में एक बारीक लाइन भी है। जो यह कहती है कि गेंदबाज़ अपना रन-अप पूरा करने के बाद बॉल डालने से पहले रुक नहीं सकता है।
आगे उन्होंने कहा था कि यह निराशजनक था।
व्यक्तिगत
मांकड़ आउट पर क्रिकेट के नियम
ICC के क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, अगर बल्लेबाज़, गेंदबाज़ के फॉलोथ्रू यानी उसके गेंद रिलीज़ करने से पहले ही क्रीज़ छोड़ देता है तो गेंदबाज़ उसे बिना चेतावनी दिए रन आउट कर सकता है।
'मांकड़' आउट विवाद
जानिए क्या था पूरा विवाद
बीती 25 मार्च को पंजाब और राजस्थान के बीच मैच में अश्विन जब गेंदबाज़ी करने जा रहे थे, तब नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े बटलर क्रीज़ से बाहर निकल गए, तभी अश्विन ने उन्हें रन आउट कर दिया।
क्रिकेट के नियमों के तहत बटलर आउट हुए, लेकिन इसे खेल भावना के विपरीत माना जा रहा था।
इस घटना को लेकर काफी विवाद हुआ था। यहां तक कि BCCI भी इस घटना पर दो भागों में बंट गया था।
घटनाएं
जानिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कब-कब बल्लेबाज़ मांकड़ हुए
सबसे पहले 1947-48 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में भारत के वीनू माकंड ने ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को मांकड़ आउट किया था।
1992-93 में कपिल देव ने वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के पीटर कर्सटन को भी इसी तरह से आउट किया था।
2014 में श्रीलंका के सचित्र सेनानायके ने भी जोस बटलर को मांकड़ आउट किया था।
अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट और वनडे मैचों में 4-4 बार गेंदबाज़ों ने बल्लेबाज़ को मांकड़ आउट किया है।