Page Loader
क्या पूरी हो गई ऋषभ पंत की गलतियों की लिमिट? कोच रवि शास्त्री ने दी चेतावनी

क्या पूरी हो गई ऋषभ पंत की गलतियों की लिमिट? कोच रवि शास्त्री ने दी चेतावनी

Sep 16, 2019
05:14 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम में एम एस धोनी के सबसे बड़े उत्तराधिकारी माने जाने वाले ऋषभ पंत को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके डेब्यू से ही शॉट सेलेक्शन को लेकर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ने वाले पंत सीमित ओवर की क्रिकेट में अब तक बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के भारत दौरे के बीच कोच रवि शास्त्री ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है।

साक्षात्कार

पंत अगर अपनी गलतियां दोहराते हैं, तो उन्हें खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है- रवि शास्त्री

साउथ अफ्रीका के भारत दौरे के बीच भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए साक्षात्कार में कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ में ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया। हालांकि, उन्होंने पंत को अपनी गलतियां सुधारने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा, "पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में पहली गेंद पर पंत जिस तरह का शॉट खेलकर आउट हुए थे, अगर वह इसे दोहराते हैं, तो उन्हें इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है।"

बातचीत

कप्तान के साथ समझदारी से खेलना चाहिए- शास्त्री

शास्त्री ने कहा, "कौशल हो या ना हो। आपको इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। यह बिल्कुल सामान्य है। खुद को निराश करना तो छोड़िये आप टीम को भी निराश कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "जब क्रीज पर आपके साथ कप्तान हो और आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हों, तो आपको समझदारी से क्रिकेट खेलना होता है।" बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में पंत दो बार शून्य पर आउट हुए थे।

बैटिंग स्टाइल

कोई भी पंत के खेलने की शैली में बदलाव करने की नहीं सोच रहा- शास्त्री

शास्त्री ने कहा कि पंत की प्रतिभा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। अगर वह शॉट सेलेक्शन और सही निर्णय लेने में सुधार करे तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, ''कोई भी उनके खेलने की शैली में बदलाव लाने के बारे में नहीं सोच रहा। जैसा विराट कोहली ने कहा कि मैच की स्थिति के हिसाब से शॉट सेलेक्शन महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर उन्होंने इसमें सुधार कर लिया तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा।''

बयान

समय आ गया है कि पंत जिम्मेदारी ले और अपनी काबिलियत दिखाए- शास्त्री

शास्त्री ने कहा, "पंत को यह समझने में एक मैच या फिर चार मैच लग सकते हैं। उन्होंने IPL में ढ़ेर सारे मैच खेले हैं, वह सीखेंगे। अब समय आ गया है कि वह जिम्मेदारी ले और अपनी काबिलियत दिखाए।''

कंडीशंस

हम चाहते हैं कि पंत परिस्थिति के हिसाब से खेले- कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस मौके पर कहा कि वह चाहते हैं कि ऋषभ पंत मैच की स्थिति के हिसाब से खेले। कोहली ने कहा, ''हम पंत से सिर्फ एक चीज की उम्मीद करते हैं कि वह मैच की स्थिति के हिसाब से खेले।'' उन्होंने आगे कहा, ''हम यह नहीं चाहते कि वह अपने हिसाब से ना खेले। यह परिस्थितियों को समझने और उससे अपने तरीके से निपटने के बारे में है।''