विश्व कप 2019: शाकिब ने इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को बताया बांग्लादेश की हार का जिम्मेदार
पिछले महीने समाप्त हुए विश्व कप में बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम आठवें स्थान पर रही थी। हालांकि, टीम के आलराउंडर शाकिब अल हसन ने गजब का आलराउंड प्रदर्शन किया था और 10 विकेट लेने के अलावा टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। शाकिब ने अब कहा है कि कप्तान मशरफे मोर्तजा के खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।
कप्तान का खराब प्रदर्शन टीम पर पड़ा भारी- शाकिब
शाकिब ने कहा कि यदि पूरी टीम ने एक-दूसरे की मदद की होती तो वे निश्चित तौर पर सेमीफाइनल में पहुंचते। उन्होंने आगे कहा, "जब एक खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पाता तो वह अपने प्रदर्शन को लेकर परेशान होता है और इसका असर टीम पर पड़ता है। मशरफे भाई प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम पर इसका काफी असर पड़ा।"
महमुदुल्लाह और मेरे बीच मतभेद की खबरें झूठी- शाकिब
हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में महमुदुल्लाह को रखे जाने से नाराज शाकिब ने खुद को टीम की मीटिंग्स से दूर कर लिया था। हालांकि, शाकिब ने इन खबरों को फर्जी और बकवास बताया है। शाकिब ने कहा, "पहली बात तो मैंने ऐसा कुछ किया ही नहीं था और अगर किया भी था तो आखिर किस ने यह बात लीक की?"
कप्तानी के लिए दिमागी तौर पर तैयार नहीं हैं शाकिब
टी-20 और टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब का कहना है कि वह इस रोल के लिए दिमागी तौर पर तैयार नहीं हैं। शाकिब ने कहा कि कप्तानी के लिए नए खिलाड़ियों को तैयार किया जाना चाहिए। स्टार आलराउंडर ने आगे कहा, "फिलहाल टीम अच्छी स्थिति में नहीं है और इसलिए मेरा काम टीम को अच्छी शेप में लाना है।"
विश्व कप में शानदार रहा था शाकिब का प्रदर्शन
विश्व कप 2019 में शाकिब ने 8 मैचों में 86.57 की जबरदस्त औसत के साथ 606 रन बनाए थे। इस दौरान शाकिब के बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले थे। इसके अलावा शाकिब ने 8 मैचों मेें 11 विकेट भी झटके थे और बांग्लादेश के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। एक विश्व कप में 600 से ज़्यादा रन बनाना और 10 से ज़्यादा विकेट लेने वाले वह पहले खिलाड़ी बने थे।