अगर IPL रद्द हुआ तो क्या खिलाड़ियों को पैसे मिलेंगे?
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण 15 अप्रैल तक आगे बढ़ाई जा चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
भले ही लोगों को उम्मीद है कि IPL का आयोजन इस साल कभी भी कराया जा सकता है, लेकिन इसके रद्द होने के आसार भी काफी ज़्यादा हैं।
वहीं कई लोगों के मन में ये सवाल जरूर होगा की यदि IPL रद्द हुआ तो क्या खिलाड़ियों को पैसे मिलेंगे?
आइए जानते हैं।
खिलाड़ियों की पेमेंट
इस प्रकार होती है खिलाड़ियों की पेमेंट
एक IPL फ्रेंचाइजी के सीनियर ऑफिशियल के मुताबिक खिलाड़ियों को उनके 15 प्रतिशत पैसे टूर्नामेंट शुरु होने से एक हफ्ते पहले दे दिए जाते हैं। 65 प्रतिशत रकम टूर्नामेंट खेले जाने के समय ही की जाती है तो वहीं बची हुई 20 प्रतिशत की पेमेंट तय सीमा में टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद की जाती है।
ऑफिशियल ने यह भी बताया कि BCCI की गाइडलाइंस के मुताबिक फिलहाल किसी खिलाड़ी को पेमेंट नहीं मिलने वाली है।
सवाल
मैच नहीं हुआ तो हम कैसे करेंगे पेमेंट- फ्रेंचाइजी ऑफिशियल
एक अन्य फ्रेंचाइजी के मालिक ने कहा कि खिलाड़ियों की सैलरी महामारी में इंश्योरेंस के तहत नहीं आती है।
उन्होंने कहा, "महामारी किसी भी तरह के क्लॉज में नहीं आती है तो हमें कोई पैसा नहीं मिलने वाला है। हर फ्रेंचाइजी को सैलरी के तौर पर 75 से 85 करोड़ रूपये का भुगतान करना है। यदि कोई मैच नहीं होगा तो फिर हम इसका भुगतान कैसे करेंगे।"
उम्मीद
उम्मीद है कि BCCI के पास कोई प्लान हो- ऑफिशियल्स
फ्रेंचाइजी ऑफिशियल्स को पता है कि IPL रद्द होने पर BCCI को भी लगभग 3,000 करोड़ रूपये का नुकसान होगा, लेकिन उनका कहना है कि BCCI को देखना होगा कि पेमेंट के लिए क्या करना है।
उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि केवल धोनी या कोहली ही इससे प्रभावित होंगे। पहली बार IPL का हिस्सा बनने जा रहे खिलाड़ियों के लिए 20, 40 या 60 लाख रूपये काफी महत्व रखते हैं। उम्मीद है कि BCCI के पास कोई प्लान हो।"
पेमेंट में कटौती
पेमेंट में कटौती को लेकर नहीं हुई है कोई बात- BCCI कोषाध्यक्ष
BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का कहना है कि फिलहाल पेमेंट में कटौती करने के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, "अब तक पेमेंट में कटौती को लेकर कोई बात नहीं हुई है। IPL BCCI का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, लेकिन वर्तमान समय में हिसाब करना और नुकसान का अनुमान लगा पाना काफी मुश्किल है। जब तक सारे लोग मिलकर बात नहीं कर लेते, तब तक कुछ कह पाना मुश्किल है।"
बयान
टी-20 विश्व कप स्थगित हुआ तो नवंबर में हो सकता है IPL
एक BCCI ऑफिशियल का कहना है कि यदि ICC टी-20 विश्व कप को स्थगित करने का निर्णय लेती है तो वे अक्टूबर-नवंबर विंडो में IPL का आयोजन कर सकते हैं। हालांकि, तब तक कोरोना वायरस का प्रभाव समाप्त भी होना चाहिए।