एक ही दिन टेस्ट और टी-20 खेलना हो तो ये हो सकती हैं भारतीय प्लेइंग इलेवन
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर लंबे समय से रोक लगी है और ऐसे में जब क्रिकेट की वापसी होगी तो क्रिकेट बोर्ड्स अपने-अपने घाटे की भरपाई करने की कोशिश करेंगी। हाल ही में ऐसे भी सुझाव आए थे कि क्रिकेट की वापसी पर भारत टेस्ट और टी-20 की अलग-अलग टीमें एक ही दिन उतार सकता है। यदि ऐसा होता है तो आइए जानते है कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
2017 में ऑस्ट्रेलिया कर चुकी है यह प्रयोग
एक BCCI ऑफिशियल ने पिछले महीने की शुरुआत में कहा था कि क्रिकेट की वापसी पर वे एकसाथ टी-20 और टेस्ट सीरीज़ खेल सकते हैं। हालांकि, 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम यह प्रयोग कर चुकी है और उन्होंने एक समय पर टी-20 और टेस्ट मैच खेला है। एडिलेड में टी-20 और पुणे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मैच ऑस्ट्रेलिया ने एक ही दिन खेले थे। स्टीव स्मिथ जैसे कई सीनियर खिलाड़ी टेस्ट टीम में शामिल थे।
पहले से ही अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ खेलता है भारत
भारत के पास टैलेंटेड खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है और ऐसे में तीन में से किसी एक फॉर्मेट में नए खिलाड़ियों को जगह देनी ही पड़ती है। भारत लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग टीम बनाकर चल रहा है जिसके कुछ खिलाड़ी लिमिटेड ओवर्स में नहीं खेलते हैं। अजिंक्या रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं।
टी-20 में रोहित को सौंपी जाए टीम की कमान
एक ही दिन टी-20 और टेस्ट मैच दोनों खेलना है तो फिर टी-20 टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी जानी चाहिए और केएल राहुल को उनका ओपनिंग पार्टनर बनाया जाना चाहिए। इस टीम में हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर के तौर पर रखा जा सकता है तो वहीं जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को तेज गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा जा सकता है। स्पिनर के तौर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव अच्छे विकल्प होंगे।
ये हो सकती है बेस्ट टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और दीपक चहर (12वां खिलाड़ी)।
टेस्ट टीम के लिए नहीं करनी होगी ज़्यादा माथापच्ची
टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे का खेलना तय है। रिद्धिमान साहा विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। इस इलेवन की तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव की घातक तिकड़ी के हाथों में होगी। टेस्ट इलेवन: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, शुभमन गिल (12वां खिलाड़ी)।